हिसार:सेक्टर-14 स्थित बीजेपी जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुनिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान 29 जुलाई को होने वाले पार्टी जिला कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया.
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुनिया ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 जुलाई को डिजिटल माध्यम से जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. कार्यालय का उद्घाटन हवन यज्ञ से किया गया जाएगा.
इस अवसर पर पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद वो पहली बार हिसार आ रहे हैं. इस अवसर पर पार्टी की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्माणाधीन 6 जिला कार्यालयों की देखरेख कर रहे विशाल सेठ भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.