हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 जुलाई को करेंगे हिसार जिला कार्यालय का उद्घाटन - बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष

हिसार सेक्टर 14 बीजेपी कार्यालय में एक बैठक की गई. जिसमें 29 जुलाई को होने वाले पार्टी जिला कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया.

BJP national president  inaugurate Hisar district office on 29 July
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष 29 जुलाई को करेंगे हिसार जिला कार्यालय का उद्घाटन

By

Published : Jul 22, 2020, 10:32 AM IST

हिसार:सेक्टर-14 स्थित बीजेपी जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुनिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान 29 जुलाई को होने वाले पार्टी जिला कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया.

जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुनिया ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 जुलाई को डिजिटल माध्यम से जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. कार्यालय का उद्घाटन हवन यज्ञ से किया गया जाएगा.

इस अवसर पर पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद वो पहली बार हिसार आ रहे हैं. इस अवसर पर पार्टी की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्माणाधीन 6 जिला कार्यालयों की देखरेख कर रहे विशाल सेठ भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जिला कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए पार्टी नेताओं की संख्या सीमित रखी गई है. कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद, सभी पूर्व वर्तमान चेयरमैन, सभी मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चों के जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें:'बीजेपी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का जाटों पर दिया गया बयान'

उन्होंने बताया कि बैठक में कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है. वहीं बैठक में मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया और दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details