हिसार:भारतीय जनता पार्टी कोआदमपुर उपचुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. साल 2014 में बीजेपी के टिकट पर आदमपुर से प्रत्याशी रहे कर्ण सिंह रानोलिया ने बीजेपी को अलविदा कहकर अब हरियाणा कांग्रेस का दामन थाम लिया ( Karna Singh Ranoliya Join Haryana Congress) है. करण सिंह रानोलिया ने शनिवार को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली.
आदमपुर उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, करण सिंह रानोलिया ने थामा कांग्रेस का हाथ - हरियाणा कांग्रेस
आदमपुर हलके में भाजपा और बिश्नोई के मजबूत किले में विरोधियों द्वारा सेंध लगाने की कवायद जारी है. भाजपा नेता संपत सिंह को अपने पाले में लाने के बाद कांग्रेस अब भाजपा नेता करण सिंह रानोलिया को पार्टी में शामिल कर लिया ( Karna Singh Ranoliya Join Haryana Congress) है.
करण सिंह रानोलिया पूर्व में हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके (Who is Karan Singh Ranoliya) हैं. कर्ण सिंह रानोलिया ने साल 2014 में बीजेपी के टिकट पर कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था. कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद करण सिंह पार्टी से नाराज चल रहे थे. इसी वजह से उन्होंने कांग्रेस काग्रेस का हाथ थाम लिया.
गौरतलब है कि आदमपुर में एक्टिव बीजेपी नेताओं को यह लगने लगा है कि अब कुलदीप बिश्नोई के आने से यहां उन्हें तवज्जो नहीं मिलेगी. इसी वजह से धीरे-धीरे पार्टी के छोटे-मोटे नेता दूसरी जगह तलाश रहे हैं. करण सिंह रानोलिया के साथ-साथ बीजेपी के कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता पार्टी ज्वाइन करेंगे.
बता दें कि आदमपुर उपचुनाव (Adampur by Election) की अभी घोषणा भी नहीं हुई है लेकिन तमाम पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. सबसे पहले आदमपुर के रण में आम आदमी पार्टी ने जनसभा कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया. अब कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा व भूपेंद्र सिंह हुड्डा आदमपुर के मैदान में जुट गए हैं. वहीं बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप सिंह बिश्नोई अभी चुनाव की तैयारियों को लेकर माहौल बना रहे हैं. उनकी पत्नी और पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई आदमपुर हलके के गांवों में दौरा कर रही हैं.