हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

क्या बीजेपी से अलग राह तलाश रहे हैं बीरेंद्र सिंह, बोले- मैं किसी से दबकर राजनीति नहीं करता - आदमपुर में BJP नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह की बैठक

हरियाणा आदमपुर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि वो राजनीति से सन्यास ले चुके हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह राजनीति छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि मैं रिटायर्ड हुआ हूं टायर्ड नहींं.

BJP leader Birendra Singh in Adampur
हरियाणा आदमपुर उपचुनाव

By

Published : Sep 9, 2022, 9:13 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 10:30 PM IST

हिसार: हरियाणा में आदमपुर उपचुनाव को राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बैठक (BJP leader Birendra Singh in Adampur) की. बैठक के दौरान उन्होंने आदमपुर उपचुनाव को लेकर चर्चा की. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वो राजनीति से सन्यास ले चुके हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह राजनीति छोड़ देंगे. अटल बिहारी वाजपेई का उदाहरण देते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह हमेशा कहते थे कि मैं रिटायर्ड हुआ हूं टायर्ड नहींं. वहीं भाजपा नेता के बैठक से पहले लगाई गई होर्डिंग्स चर्चा का विषय बनी हुई है.

हरियाणा आदमपुर उपचुनाव (Haryana Adampur election) को लेकर कुलदीप बिश्नोई का समर्थन करने के बारे में बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अभी टिकट का फैसला होना है. जब होगा तब देखा जाएगा. बीजेपी के उम्मीदवार को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह किसी से दबकर राजनीति नहीं करते हैं, बीजेपी किसको टिकट देगी यह फैसला होना बाकी है. हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव को लेकर आदमपुर में ही बैठक करने पर उन्होंने कहा कि 23 मार्च 2023 को उनके साथी बड़ी संख्या में जींद में इकट्ठा होंगे. उन्होंने बताया कि उसी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर यह बैठक की गई है. लेकिन आदमपुर में हुई यह बैठक और उसमें आई भीड़ बीजेपी पार्टी को सोचने पर मजबूर कर सकती है.

चौधरी बीरेंद्र सिंह की समर्थकों के साथ बैठक

आदमपुर में BJP नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बैठक बुलाई थी. बैठक करने से पहले उन्होंने आदमपुर शहर में होर्डिंग भी लगवाए थे. लेकिन इन होर्डिंग्स में बीजेपी के किसी नेता का फोटो नहीं था. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कहीं बीरेंद्र सिंह एक नई राह की ओर तो नहीं चल पड़े हैं. अब खुलकर वह इस बारे में कब ऐलान करेंगे यह राजनीतिक गलियारों में बड़ी चर्चा है. बांगड़ की धरती के नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह हमेशा अपने अलग बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. वह अपनी पार्टी बीजेपी के खिलाफ भी कई बार खुलकर बोलते हैं. बीरेंद्र सिंह पार्टी हाईकमान की अनदेखी को लेकर कई बार इशारे दे चुके हैं और हाल ही में उन्होंने राजनीति के 50 साल पूरा होने पर अपने हल्के उचाना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें खुलकर उन्होंने नई पार्टी बनाने या फिर नया कदम उठाने के संकेत भी दिए थे.

हरियाणा में बीरेंद्र सिंह मौजूदा दौर में भी सबसे कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं. वे लगभग 50 साल से राजनीति में हैं. आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक तौर पर एक मजबूत प्रभाव रखने वाले परिवार से बीरेंद्र सिंह ताल्लुक रखते हैं. वो हरियाणा के प्रख्यात किसान नेता सर छोटू राम के पोते हैं और उनके पिता नेकी राम भी हरियाणा की राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय रहे हैं. साल 1977 में पहली बार उचाना कलां विधानसभा सीट बनी. चौधरी बीरेंद्र सिंह यहां के पहले विधायक बने. बीरेंद्र सिंह पांच बार 1977, 1982, 1994, 1996 और 2005 में उचाना से विधायक बन चुके हैं और तीन बार हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बीरेंद्र सिंह साल 1984 में हिसार लोकसभा क्षेत्र से पहली दफे सांसद बने. इनेलो के ओमप्रकाश चौटाला को हराकर वो पहली बार सांसद बने थे.

भाजपा नेता की होर्डिंग्स चर्चा का विषय बनी
साल 2010 में कांग्रेस के टिकट से राज्यसभा सदस्य मनोनीत हुए, लेकिन कांग्रेस से 42 साल तक जुड़े रहने के बाद बीरेंद्र सिंह 16 अगस्त 2014 में जींद की एक रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में शामिल हुए. मोदी सरकार में बीरेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री रहे. जून 2016 में बीजेपी ने उन्हें दोबारा राज्यसभा भेज दिया. बीरेंद्र सिंह साल 2020 तक राज्यसभा सदस्य रहे. जींद से उनके बेटे और पूर्व आईएएस अधिकारी बृजेंद्र सिंह ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव जीता तो उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद बीरेंद्र सिंह ने भविष्य में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. चौधरी बीरेंद्र सिंह हमेशा अपनी बेबाकी और अलग राजनीतिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं और इस समय में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं.
Last Updated : Sep 9, 2022, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details