हिसार: भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सभी विधायकों व मंत्रियों से घर-घर जाकर कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा मांगा जाएगा. यह निर्णय यूनियन के जिलाध्यक्ष काला कनोह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष काला कनोह ने कहा कि मंत्रियों से इस्तीफा मांगने की कड़ी में 21 जनवरी को राज्य मंत्री अनूप धानक के कैमरी रोड स्थित आवास पर भारी संख्या में किसान पहुंचेंगे और उनसे इस्तीफे की मांग करेंगे.
इसके बाद जिले के सभी सांसदों, विधायकों से इस्तीफा मांगा जाएगा. उन्होंने कहा कि विधायक, मंत्री सांसद 26 जनवरी से पहले अपने इस्तीफे दे, अन्यथा बाद में उनके इस्तीफे को केवल राजनीतिक स्टंट माना जाएगा.
पंचायत में यह भी फैसला लिया गया कि रिलायंस और पतंजलि के सभी प्रोडेक्ट का किसान भाई पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे और किसी भी जेजेपी व बीजेपी के नेता को गांवों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-9 मार्च को शादी करेंगी ओलंपिक खिलाड़ी पूनम मलिक, CISF इंस्पेक्टर के साथ होगा विवाह