हांसी में पिछले सात महीनों से धूल छान रही फायर मोटर साइकिल - haryana govt
हिसार के हांसी में प्रदेश की सरकार की तरफ से कुछ महीनों पहले तंग गलियों में आग बुझाने के लिए मोटर साइकिल अग्निशमन विभाग को दी गई थी लेकिन अब वो मोटर साइकिल धूल छान रही है.
अग्निशमन विभाग में धूल छान रही फायर मोटर साइकिल
हिसार: अक्सर ऐसा होता है कि सरकारें जनता के फायदे के लिए नई-नई योजनाएं लागू करती है लेकिन जमीनी स्तर पर उसका रख रखाव और क्रियान्वन सही न होने के चलते वो ज्यादा समय तक नहीं टिक पाती. ऐसा ही एक मामला हांसी से सामने आया जहां प्रदेश सरकार ने तंग गलियों के चलते क्षेत्र में आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को मोटर साइकिल दी थी.