हिसार:यूपी के हाथरस कांड को लेकर देश भर में गुस्सा है. देश के कई राज्यों में हर रोज इस गैंगरेप और मर्डर केस को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. हरियाणा में भी राजनीतिक दलों से लेकर सामाजिक संगठन तक हर कोई इस हैवानियत के विरोध में खड़ा है. कोई प्रदर्शन कर रहा है तो कोई कैंडल मार्च निकाल रहा है. वहीं हिसार के रहने वाले एक व्यक्ति ने तो ये प्रण ले लिया है कि जब तक इस मामले के आरोपियों को फांसी की सजा नहीं मिल जाती तब तक वो अपने पैरों में जूते चप्पल नहीं पहनेंगे.
रेपिस्टों को फांसी दिलाने के लिए ऑटो चालक ने लिया प्रण
हिसार निकटवर्ती गांव आर्यनगर के ऑटो चालक राजपाल बुमरा भाई तिरंगे वाला ने कहा कि वो एक सच्चे देशभक्त व महिलाओं का सम्मान करने वाले व्यक्ति हैं. देश प्रदेश में आए दिन हमारी बहन बेटियों के साथ दरिंदे अन्याय व अत्याचार करते रहते हैं. हाथरस में जो गैंगरेप व मर्डर हुआ है उसको लेकर राजपाल बेहद दुखी हैं इसलिए ऐसा प्रण लिया है.
बता दें कि, दिल्ली के निर्भया कांड में जिस दिन आरोपियों को सजा मिली थी उस दिन राजपाल ने अपने आटों में निशुल्क सवारियों को घुमाया था. इसके अलावा राजपाल रक्षाबंधन पर बहनों के लिए निशुल्क आटो चलाते हैं और दिव्यांग सवारियों से एक रुपया भी नहीं लेते. साथ ही घायल लोगों को निशुल्क अस्पताल पहुंचाते हैं.