हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ATM से पैसा निकालने वाले लोग ये खबर जरूर पढ़ें, शातिर गिरोह का एक शख्स हिसार से गिरफ्तार - हिसार में एटीएम से धोखाधड़ी

एटीएम से पैसा निकालने वालों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है. मशीन में कार्ड लगाने से पहले आस-पास मौजूद लोगों पर नजर जरूर रखें. ये लोग बेहद शातिराना तरीके से मदद के बहाने एटीएम लेकर खाते (atm fraud in hisar) से पैसा उड़ा देते हैं. हिसार में ऐसे ही गिरोह के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

हिसार में एटीएम से धोखाधड़ी
हिसार में एटीएम से धोखाधड़ी

By

Published : May 9, 2022, 7:15 PM IST

Updated : May 9, 2022, 10:57 PM IST

हिसार: एटीएम से धोखाधड़ी की खबरें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अपराधी बेहद शातिराना अंदाज में लोगों को ठग लेते हैं. ये ऐसे लोगों को निशाना बनाते हैं जो एटीएम के बारे में कम जानते हैं और ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं. हिसार पुलिस ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले ऐसे ही गिरोह के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

हिसार पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाघड़ी से पैसे निकालने के आरोप में सुल्तानपुरी नई दिल्ली के रहने वाले अजीत सिंह उर्फ जीता को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य सिपाही राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपने साथी सहित बस स्टैंड हिसार के सामने स्थित एटीएम से हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (Haryana Agricultural University) की छात्रा का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए. इस मामले में छात्रा ने शिकायत दी थी कि बस स्टैंड हिसार के सामने पेट्रोल पंप पर स्थित एटीएम से वो पैसे निकालने गई थी. एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा था. उसी समय उसके पीछे खड़े व्यक्ति ने उसकी मदद के बहाने एटीएम ले लिया. जब वो पैसा लेकर वहां से निकल गई तो उसके ATM से 60 हजार रुपये निकल गये.

इसके अलावा गिरफ्तार आरोपी ने 15 नवंबर 2021 को राजगुरु मार्केट हिसार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर 49 हजार रुपए निकालने की वारदात भी कबूली है. यह गिरोह शिकार की तलाश में एटीएम मशीन के आस पास घूमते रहते हैं. ऐसे लोगों पर इनकी नजर रहती है जिन्हें मशीन कम चलानी आती है. ये उनको निशाना बनाते हैं और चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालते हैं और फरार हो जाते हैं. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी को आदलत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अगर आप साइबर अपराध के शिकार बनते हैं तो यहां करें शिकायत

साइबर अपराध की शिकायत कहां करें-एटीएम से पैसे निकालना, फर्जी बैंक कॉल आदि साइबर अपराध की कैटेगरी में आता है. अगर आप भी ऐसे साइबर अपराध के शिकार हुए हैं तो पुलिस की साइबर सेल में इसकी शिकायत जरूर करें. इसके लिए पीड़ित व्यक्ति पुलिस के 112 नंबर पर भी फोन कर सकता है. साथ ही हरियाणा पुलिस हेडक्वार्टर, डीसीपी ऑफिस और सीपी ऑफिस में ई-मेल के जरिए भी इसकी शिकायत दर्ज की जा सकती है. हरियाणा में रेंज स्तर पर साइबर अपराध से निबटने के लिए साइबर सेल बनाई गई है. धोखाधड़ी का शिकार व्यक्ति रेंज स्तर की साइबर सेल में भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.

Last Updated : May 9, 2022, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details