हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: अदालत में बिना मास्क के तैनात थी ASI, जज ने देखा और चालान कटवा दिया - हिसार में जज ने एएसआई ने कटवाया चालान

कोरोना के मामले बढ़ने के साथ-साथ पुलिस भी सख्त हो चुकी है. बिना मास्क पहने सड़कों पर टहल रहे लोगों के पुलिस लगातार चालान कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को भी 787 लोगों के चालान किए.

Assistant sub inspector posted in hisar court charged fine for not wearing mask
अदालत में बिना मास्क के तैनात थी एएसआई मीरा, जज ने देखा और चालान कटवा दिया

By

Published : Apr 17, 2021, 7:27 AM IST

हिसार:हरियाणा में कोरोना तेज़ी से पैर पसार रहा है. सरकार लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगातार जागरुक भी कर रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेशन जज अरुण कुमार सिंघल ने हिसार में अदालत परिसर का दौरा किया. इस दौरान अदालत परिसर में बिना मास्क के मौजूद एएसआई मीरा का चालान कटवाया गया.

अदालत परिसर में महिला एएसआई के चालान के बाद डीआईजी बलवान सिंह राणा ने भी जिले के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के तहत जारी आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए. कोई भी व्यक्ति या स्टाफ सदस्य बिना मास्क के थाने चौकियों में प्रवेश न करे.

डीआईजी ने निर्देश दिए कि सभी चौकी व थाना प्रबंधक थाने व चौकियों के गेट पर साबुन-पानी व सैनिटाइजर अवश्य रखेंगे. थाने-चौकियों में प्रवेश करने से पूर्व जूते-चप्पल अवश्य साफ करेंगे. सभी थाना-चौकियों के गेट पर एक कर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी. जो थर्मल स्कैनर मशीन से थाने व चौकी में प्रवेश करने वाले प्रत्येक का तापमान चेक करेगा.

ये भी पढ़ें-सइंया भये कोतवाल तो डर काहे का ! ना मास्क, ना दो गज की दूरी, कोरोना काल में भी हरियाणा के मंत्री जी का ऐसा कार्यक्रम

वहीं डीआईजी ने निर्देश दिए कि सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाएंगे और मास्क का प्रयोग अवश्य करेंगे. बार-बार पानी या सैनिटाइजर से हाथ साफ करेंगे. पुलिस लाइन व पुलिस कॉलोनियों के सुरक्षा गार्ड को भी निर्देश दिए कि वहां भी मास्क लगाकर तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करके ही प्रवेश दिया जाए.

डीआईजी ने कहा कि मास्क नहीं पहनने वाले प्रत्येक नागरिक का चालान होगा. चाहे वह आम नागरिक हो या फिर किसी भी विभाग का अधिकारी या कर्मचारी. डीआईजी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से तभी रोका जा सकता है, जब सख्ती से पालना होगी.

ये भी पढ़ें-शाहबाद के इस अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी ही नहीं पहन रहे मास्क, लोगों को कोरोना से क्या बचाएंगे?

वहीं कोरोना के मामले बढ़ने के साथ-साथ पुलिस भी सख्त हो चुकी है. बिना मास्क पहने सड़कों पर टहल रहे लोगों के पुलिस लगातार चालान कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को भी 787 लोगों के चालान किए. कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन का अभी भी कई लोग गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं.

आलम ये है कि कई लोग अब मास्क लगाना भी अनिवार्य नहीं समझ रहे, हालांकि प्रशासन इसको लेकर सख्त हो चुका है. जिला पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान करने के साथ-साथ उन्हें मास्क भी वितरित कर रही है.

ये भी पढ़ें-अब बिना मास्क घूमने वालों की खैर नहीं! सिरसा प्रशासन ने शुरू की सख्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details