हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

16 फरवरी को नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं अशोक तंवर !

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तवंर ने कहा कि 1989 के बाद देश भर के कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की सैटिंग हो जाती है जिससे कांग्रेस उभर नहीं पाती.

Ashok Tanwar on new party
Ashok Tanwar on new party

By

Published : Feb 13, 2020, 6:41 PM IST

हिसार: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने हिसार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. तंवर ने बताया कि 16 फरवरी को करनाल में स्वाभिमान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी प्रदेशवासियों को पहुंचने का निमंत्रण है.

अशोक तंवर ने कहा कि लोकसभा के चुनावों में जो माहौल बनाकर भाजपा सत्ता में आई थी वह अब समाप्त हो चुका है. लोगों का कांग्रेस से भी भरोसा उठ चुका है और दिल्ली के चुनावों में इन दोनों पार्टियों का प्रदर्शन लोगों ने देख लिया है. उन्होंने कहा कि उनका भविष्य का रोडमेप तैयार है और 16 फरवरी को इसकी घोषणा हो जाएगी.

16 फरवरी को नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं अशोक तंवर.

अशोक तंवर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने राष्ट्रवाद का नारा दिया और दिल्ली के चुनाव से साफ दिखता है कि दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को नकाराने का काम किया है और जनता ने बीजेपी को आइना दिखाने का काम किया है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि लोग अब पेट्रोल पंप पर जाकर दिल्ली में हुई कांग्रेस की दुर्गति का मजाक उठा रहे हैं. वे मीटर देखकर पंप कर्मी से कहते हैं कि कांग्रेस से शुरू करना.

ये भी पढे़ंःसूरजकुंड मेले में अपना हुनर दिखा रही हैं राजस्थान से आईं सुनीता, करती हैं वाइट मेटल पेंटिंग

वहीं अशोक तंवर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का जनाधार लगातार घटता नजर आ रहा है. दिल्ली में कांग्रेस जीरो पर पहुंच गई है. 1989 के बाद देश भर के कई राज्यों में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई क्योंकि पार्टी के नेताओं की सैटिंग हो जाती है. तंवर ने कहा कि ऐसे ही हरियाणा की राजनीति का बुरा हाल हो गया है. कांग्रेस के 31 विधायक रजाई में बैठे हैं और मैच फिक्सिंग की तरह कांग्रेस की दुर्गति होती जा रही है.

तंवर ने जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर कहा कि आज जनादेश ही ऐसा आया है कि जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन किया. हमनें तो उस समय की जो परिस्थितियां थी उसके अनुरूप जो उपयुक्त लगा हरियाणा की बेहतरी के लिए तब समर्थन किया. अकेले अगर उनकी सरकार बना देते तो वह अपने तरीके से कार्य करते.

तंवर ने कहा कि जिन्होंने उनके खानदान को जेल भेजा क्या वे उनके साथ चले जाते. यह तो उनका फैसला है. इन्होंने किस रूप में फैसला लिया है इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है लेकिन मैं समझता हूं कि अच्छे काम करने वालों को जनता भी सपोर्ट करे और हमारे जैसे लोग भी पार्टी से ऊपर उठकर समर्थन करेंगे. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि वर्तमान में सरकार जो है वह कुछ भी नहीं कर पा रही है और ऐसे में विकल्प की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-गठबंधन की सरकार तीन पैर की कुर्सी पर, मंत्री बना रहे लोगों को लूटने का प्रोग्राम- दीपेंद्र हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details