हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: राज्यमंत्री अनूप धानक ने अग्रोहा में सुनी जनसमस्याएं - अनूप धानक जनसमस्याएं सुनी

राज्यमंत्री अनूप धानक ने अग्रोहा में जनसमस्याएं सुनी. राज्यमंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात की और समस्याओं का तुरंत समाधान करने के आदेश दिए.

Anoop Dhanak listened to public problems in Agroha hisar
Anoop Dhanak listened to public problems in Agroha hisar

By

Published : Aug 9, 2020, 4:23 PM IST

हिसार: राज्य मंत्री अनूप धानक ने अग्रोहा के बीडीपीओ कार्यालय में जनसमस्याएं सुनी. इस मौके पर उकलाना हलके के अग्रोहा ब्लॉक सहित हल्के के विभिन्न गांव के ग्रामीण पहुंचे और गांव की पीने के पानी, बिजली, बरसाती पानी की निकासी सहित अन्य समस्याएं राज्य मंत्री अनूप धानक के सामने रखी.

राज्यमंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात की और इन सभी समस्याओं का तुरंत समाधान करने के आदेश दिए. राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि आपका जन सेवक बनकर हल्के का विकास करवाऊंगा और किसी भी गांव में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उनका पिछले समय से प्रयास रहा है कि अग्रोहा में बस स्टैंड, सब तहसील, कॉलेज और दार्शनिक स्थल बनाया जाए. इसके लिए वो मंत्री बनने के बाद भी प्रयास कर रहे हैं और मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अग्रोहा को कॉलेज की सौगात दी है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है और एक समान विकास करवाते हुए सभी वर्गों के लिए नई-नई योजनाएं बनाकर लागू कर रही है. युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने के लिए प्रदेश में निजी क्षेत्र के उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया है. किसानों को 3 लाख रुपये तक का बिना ब्याज के कर्ज देने की बड़ी घोषणा की है. मजदूर वर्ग के लिए भी अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाकर लागू की गई हैं.

ये भी पढ़ें- शराब घोटाले में निष्पक्ष जांच के लिए उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री दें इस्तीफा- दीपेंद्र हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details