हिसार: राज्य मंत्री अनूप धानक ने अग्रोहा के बीडीपीओ कार्यालय में जनसमस्याएं सुनी. इस मौके पर उकलाना हलके के अग्रोहा ब्लॉक सहित हल्के के विभिन्न गांव के ग्रामीण पहुंचे और गांव की पीने के पानी, बिजली, बरसाती पानी की निकासी सहित अन्य समस्याएं राज्य मंत्री अनूप धानक के सामने रखी.
राज्यमंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात की और इन सभी समस्याओं का तुरंत समाधान करने के आदेश दिए. राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि आपका जन सेवक बनकर हल्के का विकास करवाऊंगा और किसी भी गांव में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उनका पिछले समय से प्रयास रहा है कि अग्रोहा में बस स्टैंड, सब तहसील, कॉलेज और दार्शनिक स्थल बनाया जाए. इसके लिए वो मंत्री बनने के बाद भी प्रयास कर रहे हैं और मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अग्रोहा को कॉलेज की सौगात दी है.