हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

आंगनवाड़ी वर्कर्स ने किया जोरदार प्रदर्शन, सरकार पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप - हरियाणा समाचार

हरियाणा की हड़ताली आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स ने वित्तमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में रैली करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.

आंगनवाड़ी वर्कर्स ने किया जोरदार प्रदर्शन

By

Published : Mar 2, 2019, 9:58 PM IST

हिसार: हरियाणाकी हड़ताली आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स ने वित्तमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में रैली करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. यूनियन मांग कर रही है कि जो सरकार ने घोषणा की थी उसे लागू किया जाए. यूनियन ने आरोप लगाया कि सरकार भारी धोखाधड़ी कर रही है.

आंगनवाड़ी वर्कर्स नेकियाजोरदार प्रदर्शन
बता दें कि अनाज मंडी में हुई रैली की अध्यक्षता आंगनवाड़ी वर्कर्स एन्ड हैल्पर्स यूनियन हरियाणा सीटू नेताओं रोशनी, सुनीता, प्रोमिला, कृष्णा,भुला ने संयुक्त रूप से की व संचालन सुमन ने किया.

आंगनवाड़ी वर्कर्स जिला प्रधान कंचनने कहा कि वित्तमंत्री बताएं कि वर्कर्स वहैल्पर्सके बारे में उन्हीं की सरकार ने जो निर्णय कर रखे हैं. उन्हें लागू क्यों नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को न इन कर्मचारियों की चिंता है न ही लाभार्थी तबकों की. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मानदेय घोषणा कर चुके हैं तो लागू क्यों नहीं किया का रहा.


प्रमुख मांगें:-

1. वर्कर्स को मजदूर की श्रेणी में शामिल किया जाए. हैल्पर्स को भी अकुशल मजदूर माना जाए.

2. प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1500 व 750 की बढ़ोतरी सितम्बर से केंद्र सरकार का बकाया मानदेय वर्कर्स व हेल्पर्स को तुरंत मिले.

3. हैल्पर्स से वर्कर व वर्कर से सुपरवाइजर में पदोन्नति 50 प्रतिशत हो व केवल सीनियरिटी के आधार पर हो.

4.वर्कर्स- हैल्पर्स को गर्मी-शर्दी असल मे छुट्टी दी जाए.

5. वर्कर्स व हैल्पर्स की मृत्यु पर परिवारजनों को 3 लाख रुपये एक्सग्रेसिया लाभ मिले.

5. पेंशन सहित रिटायमेंट लाभ मिले.

6. निर्णय अनुसार 2 साल से अटका केन्द्रों का किराया जारी हो.

7. हैल्पर्स को अतिरिक्त पैसा मानदेय में मिले.

8.बंद क्रेच केंद्रों को तुरंत खोले जाए व क्रैच वर्कर्स हैल्पर्स की नौकरी बहाल हो. मदर ग्रुप वर्कर्स का मेहनताना बढ़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details