हिसार: हरियाणाकी हड़ताली आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स ने वित्तमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में रैली करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. यूनियन मांग कर रही है कि जो सरकार ने घोषणा की थी उसे लागू किया जाए. यूनियन ने आरोप लगाया कि सरकार भारी धोखाधड़ी कर रही है.
आंगनवाड़ी वर्कर्स जिला प्रधान कंचनने कहा कि वित्तमंत्री बताएं कि वर्कर्स वहैल्पर्सके बारे में उन्हीं की सरकार ने जो निर्णय कर रखे हैं. उन्हें लागू क्यों नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को न इन कर्मचारियों की चिंता है न ही लाभार्थी तबकों की. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मानदेय घोषणा कर चुके हैं तो लागू क्यों नहीं किया का रहा.
प्रमुख मांगें:-
1. वर्कर्स को मजदूर की श्रेणी में शामिल किया जाए. हैल्पर्स को भी अकुशल मजदूर माना जाए.
2. प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1500 व 750 की बढ़ोतरी सितम्बर से केंद्र सरकार का बकाया मानदेय वर्कर्स व हेल्पर्स को तुरंत मिले.
3. हैल्पर्स से वर्कर व वर्कर से सुपरवाइजर में पदोन्नति 50 प्रतिशत हो व केवल सीनियरिटी के आधार पर हो.