हिसार: साल 2019 चुनावी दहलीज पर खड़ा है और सभी पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव की कमान संभाली है और हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों को फतह करने की तैयारी में जुट गए हैं.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष हिसार पहुंचे शाह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
शाह ने हिसार लोकसभा के बूथ शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए लोगों को संबोधित किया और उनमे जोश भरने का भी काम किया.
विपक्ष को सुनाई खरी-खरी
इस सम्मेलन के जरिए शाह ने सत्ता में रही हुड्डा और चौटाला सरकार के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि चौटाला की सरकार में मार, हुड्डा में भ्रष्टाचार होता था. दोनों के डर से जनता को बीजेपी ने मुक्त कराया.
शहीदों को किया नमन
शाह ने इस सम्मेलन में शहीदों को याद किया और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की कसम खाई.