हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा दौरा रद्द होने पर अमित शाह ने जताया खेद, वीडियो संदेश जारी कर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट - राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स

गृहमंत्री अमित शाह नारनौंद विधानसभा की रैली में नहीं पहुंच पाए. अमित शाह के ना पहुंचने का कारण उनकी तबीयत खराब होना बताया गया है. हालांकि अमित शाह ने वीडियो जारी कर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की है.

amit shah rally narnaund rally cancel

By

Published : Oct 15, 2019, 11:07 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:29 PM IST

हिसार:जिले के नारनौंद विधानसभा में विजय संकल्प रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नहीं पहुंच पाए. हालांकि अमित शाह ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. वीडियो संदेश में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नारनौंद और टोहाना की रैली में नहीं पहुंच पाने के लिए खेद जताया है. वहीं उन्होंने नारनौंद से बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु और टोहाना से सुभाष बाराला के लिए जनता से वोटों की अपील की.

अमित शाह ने वीडियो संदेश जारी किया, देखें वीडियो

अमित शाह ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वो रैलियों में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने का काम दिया है. अमित शाह ने 21 अक्टूबर को बीजेपी के पक्ष में वोटों की अपील भी की.

विभिन्न विधानसभाओं के प्रत्याशी रैली में रहे मौजूद

नारनौंद रैली में बरवाला से प्रत्याशी सुरेंद्र पूनिया, उचाना से प्रत्याशी प्रेमलता, हांसी से प्रत्याशी विनोद भ्याना, नारनौंद से प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु के अलावा हिसार के मेयर गौतम सरदाना, राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स और हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह मौजूद रहे.

मेरी कमियों की सजा नारनौंद के भविष्य को न दें- अभिमन्यु

कैप्टन अभिमन्यु ने अपने संबोधन में कहा कि 5 साल हलके की सेवा कर नारनौंद की तस्वीर बदलने का मौका मिला है. अभिमन्यु ने कहा कि अगले 5 साल में नए नारनौंद को बनाने का काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि उनकी कमियों और गलतियों की सजा नारनौंद हलके को ना दें. बता दें कि लोकसभा चुनाव में जाट बाहुल्य कुछ विधानसभा सीटों पर बीजेपी पिछड़ गई थी. इनमें से एक सीट नारनौंद भी थी. नारनौंद सीट कैप्टन अभिमन्यु का विधानसभा क्षेत्र है.

अभिमन्यु ने विपक्ष पर साधा निशना

वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जूतम पैजार है और इनेलो में घमासान है, जो लोग अपने परिवार को नहीं संभाल सकते. ऐसे लोग हरियाणा की ढ़ाई करोड़ जनता के परिवार को कैसे संभालेंगे.

राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने आर्टिकल 370 को हटाने पर मोदी सरकार की तारीफ की. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार अपने चरम पर था, जिससे पहली बार बीजेपी सरकार ने निजात दिलाई है. जितेंद्र सिंह ने हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी हवाला दिया.

ये भी पढ़ें- पलवल: जेजेपी प्रत्याशी हर्ष कुमार ने बीजेपी को बताया समस्या पैदा करने वाली पार्टी

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details