हिसार:जिले के नारनौंद विधानसभा में विजय संकल्प रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नहीं पहुंच पाए. हालांकि अमित शाह ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. वीडियो संदेश में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नारनौंद और टोहाना की रैली में नहीं पहुंच पाने के लिए खेद जताया है. वहीं उन्होंने नारनौंद से बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु और टोहाना से सुभाष बाराला के लिए जनता से वोटों की अपील की.
अमित शाह ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वो रैलियों में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने का काम दिया है. अमित शाह ने 21 अक्टूबर को बीजेपी के पक्ष में वोटों की अपील भी की.
विभिन्न विधानसभाओं के प्रत्याशी रैली में रहे मौजूद
नारनौंद रैली में बरवाला से प्रत्याशी सुरेंद्र पूनिया, उचाना से प्रत्याशी प्रेमलता, हांसी से प्रत्याशी विनोद भ्याना, नारनौंद से प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु के अलावा हिसार के मेयर गौतम सरदाना, राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स और हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह मौजूद रहे.
मेरी कमियों की सजा नारनौंद के भविष्य को न दें- अभिमन्यु