हिसार: जिले में आज रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति तृतीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोकिता का समापन हुआ. 22 फरवरी से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में ONGC, रेलवे, उत्तराखंड, हरियाणा समेत कुछ 12 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें 8 नेशनल क्वालीफाई टीम शामिल थी.
रंगारंग कार्यक्रम के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, खिलाड़ियों ने जीत के लिए दिखाया दम
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति तृतीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ.
खिलाड़ियों को मिला सम्मान
इस प्रतियोगिता में रेलवे कबड्डी टीम ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए एक करोड़ इनामी राशि जीत ली है. वहीं सर्विसेज की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए 50 लाख की इनामी राशि हासिल की. वहीं हरियाणा ने तीसरा स्थान हासिल करते 25 लाख और उत्तराखंड की टीम ने चौथा स्थान हासिल करते हुए 11 लाख की इनामी राशि प्राप्त की.
खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
सभी विजेताओं को हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सम्मानित किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.