हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के इस विश्वविद्यालय से अफगानी छात्रों ने ली डिग्री, अब अपने देश में करेंगे काम - chaudhary charan singh agriculture university

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय से अफगानिस्तान के कई छात्रों ने डिग्री हासिल की है. जो अब अपने देश जाकर किसानों के लिए काम करेंगे.

afghanistani students got degree from chaudhary charan singh agriculture university
afghanistani students got degree from chaudhary charan singh agriculture university

By

Published : Oct 19, 2020, 9:44 AM IST

हिसारः चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने आए अफगानिस्तानी छात्रों के पहले बैच की डिग्री पूरी हो गई है. स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कुलपति ने डिग्री पूरी होने पर छात्रों से मुलाकात की और विश्वविद्यालय में उनके अनुभव के बारे में बातचीत की. प्रोफेसर समर सिंह ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपनी डिग्री के दौरान विश्वविद्यालय से अर्जित ज्ञान को अपने देश में किसानों की भलाई के लिए अधिक से अधिक प्रयोग करें और अपने अनुभवों को अपने देश के विद्यार्थियों से भी साझा करें.

'विश्वविद्यालय में मिला परिवार जैसा माहौल'

अफगानिस्तानी विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें विश्वविद्यालय का माहौल बहुत ही अच्छा लगा और विद्यार्थियों, प्राध्यापकों व अन्य लोगों का व्यवहार काबिले तारीफ है. जिसके चलते उन्हें अपने परिवावर जैसा माहौल मिला है. उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय में शिक्षण, शोध व विस्तार की सुविधाएं विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों की तर्ज पर उपलब्ध हैं. कोरोना महामारी के चलते कठिन परिस्थितियों में भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उनका भरपूर सहयोग किया गया.

ये भी पढ़ेंः रविवार को हरियाणा में नहीं हुई कोरोना से एक भी मौत, सामने आए 952 नए केस

विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर अधिष्ठाता और ग्रेन प्रोजेक्ट की नियंत्रण अधिकारी डॉ. आशा क्वात्रा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट अमेरिका की मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी के सहयोग से 2018 में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में शुरू हुआ था।.अब तक स्नातकोत्तर और पीएचडी प्रोग्राम में कुल 14 अफगानी विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है. उन्होंने बताया कि इस बैच के छात्रों की स्कॉलरशिप और फंडिंग इत्यादि का प्रबंध युनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के आर्थिक सहयोग से कैटेलाइजिंग अफगान एग्रीकल्चर इनोवेशन प्रोजेक्ट के तहत करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details