हिसार: सोमवार को कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए गठित की गई जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस अवसर पर विधायक डॉ. कमल गुप्ता, विनोद भ्याणा, जोगी राम सिहाग व मेयर गौतम सरदाना भी उपस्थित थे. बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, डीआईजी बलवान सिंह राणा व एसपी नितिका गहलोत सहित अन्य अधिकारियों के साथ जिले की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में अब सरकारी और प्राइवेट बसें पूर्ण रूप से बंद, इमरजेंसी में ऐसे मिलेगी बस
इस दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को अवगत करवाया गया कि जिंदल मॉर्डन स्कूल में 500 बेड के अस्थाई अस्पताल की स्थापना का कार्य तेज गति से चल रहा है. इसके अतिरिक्त नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगभग तैयार है, जल्द ही इसका टेस्ट रन किया जाएगा. नागरिक अस्पताल को 50 बी टाइप सिलेंडर भी उपलब्ध हो गए है. इसी प्रकार से वैंटिलेटर के लिए 12 मॉनिटर की खरीद कर ली गई है.
प्रबंधों की समीक्षा के दौरान डिप्टी स्पीकर ने कहा कि जिले में उपलब्ध ऑक्सीजन की कुल मात्रा का बेहतर प्रबंधन किया जाए. उन्होंंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वर्तमान में उपलब्ध सभी संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करने की रणनीति पर कार्य करें.
ये भी पढ़ें- निजी अस्पताल कोरोना इलाज के लिए ज्यादा पैसे वसूले तो यहां करें शिकायत, सरकार ने तय कर दिए हैं रेट
विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने रेमेडिसिवर व अन्य जरूरी दवाओं को लेकर कहा कि इस संबंध में कालाबाजारी को रोकते हुए पारदर्शिता हेतु एक कमेटी का गठन किया जाए. कोरोना संक्रमितों का उपचार कर रहे अस्पताल अपने यहां भर्ती मरीज की जानकारी व आधार कार्ड के साथ इस कमेटी के समक्ष रेमेडिसिवर की जरूरत की जानकारी देगें. जरूरत अनुसार यह कमेटी ही उन्हें रेमेडिसिवर का आबंटन करें.
बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिले में कुल संक्रमितों, अस्पतालों में बिस्तर की उपलब्धता, वैंटिलेटर की स्थिति, ऑक्सीजन की उपलब्धता के ताजा आंकड़े प्रस्तुत किए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऑक्सीजन की उपलब्धता सबसे महत्वपूर्ण विषय है, उम्मीद है कि आगामी दो दिन में ऑक्सीजन की उपलब्धता सामान्य हो जाएगी.