हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ग्राम सचिव परीक्षा में नकल करवाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, अदालत ने 4 दिन के रिमांड पर भेजा - Hisar Police news

हिसार में ग्राम सचिव की परीक्षा में नकल के मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी बलजीत को अदालत से चार दिन के रिमांड पर लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

Hisar
Hisar

By

Published : Apr 26, 2021, 4:46 PM IST

हिसार: जिले में ग्राम सचिव की परीक्षा में नकल के मामले के आरोपी हिंदवान निवासी बलजीत को पुलिस ने रविवार को अदालत से चार दिन के रिमांड पर लिया है. इस दौरान पता लगाया जाएगा कि इससे पहले उसने इस तरह कितने परीक्षार्थियों की मदद की और उसे उत्तर पुस्तिका कहां से मिली.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना का कहर जारी, अब इस बड़े अधिकारी की अस्पताल में मौत

आपको बता दें कि बलजीत को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने गांव हिंदवान निवासी राकेश और नवीन के साथ मिलकर ग्राम सचिव पद की लिखित परीक्षा के दौरान नकल करने की साजिश रच उत्तर पुस्तिका हासिल की थी. आरोपी बलचीत चंडीगढ़ सहित हिसार के रेड स्क्वेयर मार्केट में कोचिंग सेंटर चलाता है. उसने गामडा निवासी जितेंद्र को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदने के लिए 50 हजार रुपये दिए थे. इस मामले में 10 जनवरी को सिविल लाइन थाने में धारा 419, 420, 120 बी, 201, 467, 468, 471 व 66 डी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें- करनाल में गहराया कोरोना संकट, ICU बेड के लिए अस्पतालों में चल रही वेटिंग

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्राम सचिव पद की लिखित परीक्षा के दौरान खेड़ी चोपटा निवासी अमित को हिन्दवान निवासी राकेश कुमार की जगह परीक्षा देते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित गिरफ्तार किया था. हिंदवान निवासी राकेश, नवीन और गामडा निवासी जितेंद्र को पहले ही उपरोक्त केस में गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी बलजीत से पूछताछ जारी है. आरोपी को रविवार को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details