हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हांसी: जान से मारने की नीयत से हमला करने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार - जान से मारने की नीयत से हमला हांसी

हांसी पुलिस ने अपराध पर रोकथाम लगाते हुए अनाज मंडी पुलिस चौकी ने एक आरोपी को जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

accused arrested for assault with intent to kill in hansi
जान से मारने की नीयत से हमला करने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 30, 2021, 8:27 PM IST

हिसार:हांसी पुलिस ने अपराध पर रोकथाम लगाते हुए अनाज मंडी पुलिस चौकी ने एक आरोपी को जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान घोलु पुत्र भोलाराम वासी चादर पुल हांसी के रूप में हुई है.

गौरतलब हैं कि गुलाब ने 29 मार्च को हाथ में पिस्तौल लेकर धमकी दी कि तुम हांसी शहर छोड़कर चले जाओ वरना तुम्हें जान से मार देंगे. इतना कहते ही गुलाब के ऊपर घोलू ने जान से मारने की नियत से पिस्तौल से गोली चला दी.

जिस पर शहर थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए टीम का गठन करके घोलु को गिरफ्तार कर लिया है. इस काम के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम को प्रशंसा पत्र देकर समानित भी किया गया.

आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान आरोपी से असलाह बरामद भी किया जाएगा व अन्य आरोपियों के बारे में भी गहनता से पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें-पानीपत: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details