हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

AAP को झटका: हलका अध्यक्ष और प्रवक्ता ने छोड़ी पार्टी, गलत उम्मीदवार उतारने का लगाया आरोप - आदमपुर उपचुनाव की ताजा खबर

आदमपुर उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के लिए पिछले कई सालों से काम करने वाले हलका अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा और प्रवक्ता अमनदीप टांडी ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी (AAP Assembly President left Party) छोड़ दी है. इन नेताओं ने आदमपुर उपचुनाव में गलत तरीके से उम्मीदवार उतारने का आरोप लगाया.

आदमपुर हलका अध्यक्ष ने छोड़ी आम आदमी पार्टी
आदमपुर हलका अध्यक्ष ने छोड़ी आम आदमी पार्टी

By

Published : Oct 10, 2022, 6:32 PM IST

हिसार: आम आदमी पार्टी के आदमपुर हलका अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा (Adampur President left Aam Aadmi Party) ने पार्टी के शीर्ष नेताओं पर आरोप लगाए कि 1 महीने पहले पार्टी में आए सत्येंद्र सिंह को टिकट दे दिया गया जबकि वो पिछले कई सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मेहनत को नजरअंदाज किया गया हैं इसलिए हम अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने का एलान करते हैं. आम आदमी पार्टी के नेता बाबूलाल शर्मा ने कहा कि हमें पार्टी पर पूरा विश्वास था लेकिन हमारे साथ गलत हुआ है.

पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर आरोप लगाया कि हम शुरू से ही पार्टी को कह रहे थे कि हरियाणा में यह AAP का पहला कदम है. किसी आम आदमी को ही टिकट मिलना चाहिए. लेकिन अब आदमपुर के लोग हम पर चुटकियां ले रहे हैं कि तुम घुटने रगड़कर रह गए, हमने पहले ही कहा था कि सत्येंद्र टिकट लेकर आएगा. आम आदमी को टिकट नहीं मिला, इसलिए हम आहत हैं. इसके बाद ही पार्टी छोड़ने का फैसला लिया गया.

AAP हलका अध्यक्ष और प्रवक्ता ने छोड़ी पार्टी,

आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने सतेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार (Aam Aadmi Party candidate Satendra Singh) बनाया है. शुक्रवार को हरियाणा प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता ने इस बात की घोषणा की थी. पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सतेंद्र सिंह के नाम की घोषणा करने वाले थे लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया था. सतेंद्र सिंह ने हाल ही में बीजेपी छोड़कर आम पार्टी ज्वाइन किया था.

सतेंद्र सिंह 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आदमपुर का चुनाव लड़ चुके हैं. इस चुनाव में सतेंद्र सिंह 10209 वोट लेकर तीसरे नंबर पर थे. इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गये थे. कुछ दिन पहले ही बीजेपी छोड़कर सतेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. सत्येंद्र सिंह आदमपुर हलके के ही न्योली कला गांव के रहने वाले हैं और हरियाणा गैस एजेंसी एसोसिएशन के प्रधान भी हैं.

बाबूलाल शर्मा.

आम आदमी पार्टी हरियाणा में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. चुनाव की घोषणा होने से पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े नेता अभी तक आदमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी पूरे जोर-शोर से शिक्षा के मुद्दे पर आदमपुर उप चुनाव लड़कर जीत का दावा कर रही है. लेकिन चुनाव से ठीक पहले आदमपुर हलका अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने से आम आदमी पार्टी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें- आदमपुर उपचुनाव: सतेंद्र सिंह होंगे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार, सुशील गुप्ता ने किया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details