हिसार: आम आदमी पार्टी के आदमपुर हलका अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा (Adampur President left Aam Aadmi Party) ने पार्टी के शीर्ष नेताओं पर आरोप लगाए कि 1 महीने पहले पार्टी में आए सत्येंद्र सिंह को टिकट दे दिया गया जबकि वो पिछले कई सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मेहनत को नजरअंदाज किया गया हैं इसलिए हम अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने का एलान करते हैं. आम आदमी पार्टी के नेता बाबूलाल शर्मा ने कहा कि हमें पार्टी पर पूरा विश्वास था लेकिन हमारे साथ गलत हुआ है.
पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर आरोप लगाया कि हम शुरू से ही पार्टी को कह रहे थे कि हरियाणा में यह AAP का पहला कदम है. किसी आम आदमी को ही टिकट मिलना चाहिए. लेकिन अब आदमपुर के लोग हम पर चुटकियां ले रहे हैं कि तुम घुटने रगड़कर रह गए, हमने पहले ही कहा था कि सत्येंद्र टिकट लेकर आएगा. आम आदमी को टिकट नहीं मिला, इसलिए हम आहत हैं. इसके बाद ही पार्टी छोड़ने का फैसला लिया गया.
आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने सतेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार (Aam Aadmi Party candidate Satendra Singh) बनाया है. शुक्रवार को हरियाणा प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता ने इस बात की घोषणा की थी. पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सतेंद्र सिंह के नाम की घोषणा करने वाले थे लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया था. सतेंद्र सिंह ने हाल ही में बीजेपी छोड़कर आम पार्टी ज्वाइन किया था.