हिसार:आदमपुर उपचुनाव में सतेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार (Aam Aadmi Party candidate Satendra Singh) होंगे. शुक्रवार को हरियाणा प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी. पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सतेंद्र सिंह के नाम की घोषणा करने वाले थे लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया. बता दें कि सतेंद्र सिंह ने हाल ही में बीजेपी छोड़ आम पार्टी ज्वाइन की थी.
आदमपुर उपचुनाव: सतेंद्र सिंह होंगे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार, सुशील गुप्ता ने किया ऐलान - आदमपुर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार
सतेंद्र सिंह आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार (Aam Aadmi Party candidate Satendra Singh) होंगे. शुक्रवार को हरियाणा प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता ने इसकी घोषणा की. इस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल को आना था लेकिन उनका दौरा कैंसल हो गया.
एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर पार्टी ने उम्मीदवार को लेकर सर्वे कराया था. सर्वे में सतेंद्र सिंह का नाम सामने आया था. इसके बाद पार्टी ने फैसला किया कि सतेंद्र सिंह को ही आदमपुर विधानसीट चुनाव लड़ाया जाएगा
सतेंद्र सिंह सिंह साल 2014 में कांग्रेस के टिकट पर आदमपुर का चुनाव लड़ चुके हैं. उस समय वह 10209 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे थे. इसके बाद वह बीजेपी में चले गए थे और अभी कुछ दिन पहले बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है. सत्येंद्र सिंह आदमपुर हलके के ही न्योली कला गांव के रहने वाले हैं. हरियाणा गैस एजेंसी एसोसिएशन के प्रधान भी हैं.
आम आदमी पार्टी पूरे जोर शोर के साथ आदमपुर उप चुनाव (Adampur by Election) लड़ेगी, चुनाव की घोषणा होने से पहले ही पार्टी के शीर्ष नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान ,उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व अन्य कई बड़े नेता अभी तक आदमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी पूरे जोर-शोर से शिक्षा के मुद्दे पर आदमपुर उप चुनाव लड़ने की बात कर रही है.