हिसार:जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत हांसी की सीआईए-2 टीम ने एक महिला को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान उषा के तौर पर हुई है.
हांसी पुलिस की सीआईए टू की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उषा अपने घर के सामने नशीला पदार्थ लेकर खड़ी है. तुरंत रेड की जाए तो काबू आ सकती है. सीआईए टू की टीम ने दबिश दी और मौके पर एसडीओ पीडब्ल्यूडी रोबिन दत्ता को बुलाकर तलाशी ली. जिसके कब्जे से 12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.