हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार में हॉरर किलिंग, प्रेम विवाह से नाराज साले ने जीजा को मौत के घाट उतारा - youth horror killing hisar

बरवाला में एक युवक को प्रेम विवाह का हर्जाना अपनी मौत से चुकाना पड़ा. बताया जा रहा है कि प्रेम विवाह से नाराज लड़की के घरवालों ने मृतक की गोली मार कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

A man murdered due to love marriage in Barwala
बरवाला में प्रेम विवाह का हर्जाना एक युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा

By

Published : Jun 1, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 2:22 PM IST

हिसार: जिले के बरवाला कस्बे से एक हॉरर किलिंग का मामला सामने आया. जहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक ने गांव की ही युवती से प्रेम विवाह किया था. इससे नाराज होकर युवती के परिजनों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, बरवाला के हांसी मार्ग पर स्थित हिसार होंडा गैराज के मालिक की उसके ही सगे साले और उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पाकर इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और गैराज के कर्मी से पूछताछ करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल- शिक्षा मंत्री

2018 में की थी लव मैरिज
मृतक की पत्नी गांव में रहने वाली पूजा ने बताया कि उसने गांव के ही नरेंद्र के साथ लगभग 2 साल पहले 20 अप्रैल 2018 को लव मैरिज की थी. इस लव मैरिज से उसके परिवार वाले खुश नहीं थे. लगभग 4 महीने पहले उसके परिजनों का उनके घर पर मिलने के लिए आना-जाना शुरू हो गया था. शनिवार दोपहर को उसका भाई गांव सचिन, अपने साथियों के साथ अलग-अलग दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए. फिर इन तीनों युवकों ने गैराज में नरेंद्र के साथ चाय पी. सचिन के साथियों पवन और विक्रम ने अपनी मोटरसाइकिल को नरेंद्र से ठीक करवाया और सचिन ने अपनी मोटरसाइकिल को रिपेयर के लिए नरेंद्र को दे दी. पवन और विक्रम अपनी ठीक करवाई मोटरसाइकिल को लेकर बरवाला शहर की तरफ चले गए.

साले ने जीजा पर चला दी गोली

आरोप है कि इस दौरान सचिन ने गैराज के बाहर काम कर रहे अपने जीजा नरेंद्र पर गोली चला दी. गोली चलने के बाद मोटरसाइकिल लेकर पवन व विक्रम भी आ गए और उसी मोटरसाइकल पर सचिन को बैठाकर गांव राजली की तरफ फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल हुए नरेंद्र को तुरंत बरवाला के नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Jun 1, 2020, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details