हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Teachers Day 2022: कहानी ऐसे टीचर की जिसने गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए समर्पित कर दिया अपना करियर - BHIKH NAHI KITAB DO

वैसे तो हमारे देश में गुरु शिष्य परंपरा काफी पुरानी है. हमारे पौराणिक ग्रंथों व लोक कथाओं में इसके तमाम उदाहरण मिलते हैं. इस शिक्षक दिवस (Teachers Day 2022) को मनाने की परम्परा को प्राचीनकालीन गुरु-शिष्य परम्परा के रूप में देखा जाता है. शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा तब शुरू हुई जब साल 1962 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के राष्ट्रपति बने. वहीं, हिसार की रहने वाली अनु चिनिया ने अपनी जिंदगी के सारे सपने भूलाकर 600 से ज्यादा बच्चों को एक नई जिंदगी ( BHIKH NAHI KITAB DO) दी है.

lady teacher from Hisar teaches over 600 poor children
एक ऐसी टीचर जिसने रीब बच्चों की पढ़ाई के लिए समर्पित कर दिया अपना करियर.

By

Published : Sep 5, 2022, 1:39 PM IST

हिसार:शिक्षक दिवस 2022 (Teachers Day 2022) के मौके पर हिसार के एक ऐसे शिक्षिका की कहानी जिसने गरीब और बेसहारा बच्चों को पढ़ाने के लिए अपना करियर न्योछावर कर दिया. अक्सर आपने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर या फिर बाजारों में छोटे-छोटे बच्चों को भीख मांगते, कबाड़ चुनते हुए देखा होगा. अक्सर लोग उन बच्चों को पैसे या फिर खाने की वस्तुएं देकर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन ये कोई नहीं सोचता कि खेलने-कूदने और पढ़ने की उम्र में आखिरकर ये बच्चे क्यों भीख मांग रहे हैं. इस उम्र में अगर ये भीख मांगते रहे तो फिर भविष्य में भी कुछ नहीं कर पाएंगे, और ऐसे सैकड़ों हजारों बच्चे पूरी जिंदगी यूं ही भीख मांगते रहेंगे, लेकिन हरियाणा के हिसार की इस शिक्षिका अनु चिनिया बच्चों की शिक्षा लेकर अपना पूरा करियर समर्पित कर दिया है.

हिसार की रहने वाली अनु चिनिया (lady teacher from Hisar) ने अपनी जिंदगी के सारे सपने भूलाकर 600 से ज्यादा बच्चों को एक नई जिंदगी दी है. अनु पिछले कई सालों से भीख मांगने, नशा करने वाले व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए काम कर रही हैं. ऐसे कई बच्चे उदाहरण हैं जो अनु और इस संस्था के प्रयास से भीख मांगना व नशा छोड़ कर आज स्कूल जा रहे हैं. अनु ने जूनियर इंजीनियर का डिप्लोमा कर जॉब शुरू की थी और इसके बाद उन्हें कई मल्टीनेशनल कंपनी चंडीगढ़, मोहाली आदि से नौकरी भी मिली थी, लेकिन उन्होंने इन सबको ठुकरा कर अपना जीवन सुधारने की बजाय ऐसे बच्चों का जीवन सुधारने के लिए खुद को समर्पित कर दिया.

एक ऐसी टीचर जिसने रीब बच्चों की पढ़ाई के लिए समर्पित कर दिया अपना करियर.

ऐसे हुई शुरुआत: अनु चिनिया (Hisar teacher Anu Chinia) ने बताया कि उनका गांव हिसार शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित है. 2013-14 में रोजाना उनका हिसार आना जाना होता था. उस समय बस स्टैंड पर उन्हें हर रोज 5 छोटे बच्चे भीख मांगते हुए मिलते थे. धीरे-धीरे वह उनसे बात करने लगी और लगाव सा हो गया. फिर एक दिन उसने सोचा कि क्यों न इन बच्चों को सही रास्ते पर लाया जाए. वह अपने भाई को लेकर इन बच्चों के घर पहुंची तो घर में हालत देखी कि बच्चों का पिता चारपाई पर है और यह सब एक झोपड़ी में रह रहे हैं. अनु ने बच्चों की मां को बहुत समझाया कि उन्हें इन बच्चों से भीख मंगवाने की जगह स्कूल में पढ़ाना चाहिए, लेकिन बच्चों की मां ने कहा कि अगर वह भीख में नहीं मांगेंगे तो शाम को उनके घर में खाना नहीं बनेगा, सबको भूखा सोना पड़ेगा.

जैसे-तैसे उन 5 बच्चों में से 1 बच्चे को पढ़ाने के लिए उनकी मां ने अनु का सहयोग किया और स्कूल भेजने लगी. जब वह लड़की स्कूल में अच्छा पढ़ने लिखने लगी तो बाकी बच्चों ने भी कहा कि उन्हें भी स्कूल जाना है. ऐसा करते-करते अनु ने उन सब बच्चों को स्कूल में दाखिल करवाया, साथ में पढ़ाई लिखाई में उनकी मदद की. उसके बाद वह शहर के अन्य इलाकों में भी ऐसे बच्चों की तलाश में घूमने लगी. धीरे-धीरे उनके साथ कई और वालंटियर भी जुड़ गए. अगले 1 साल में उन्हें शहर के हर गली, सेक्टर में ऐसे बच्चों का पता चल गया. अनु और उनके सहयोगी हर रोज जाकर उन बच्चों को पढ़ाते और उनके माता-पिता से बात कर उन्हें समझाकर स्कूल में भेजने के लिए तैयार करते.

भीख नहीं किताब दो संस्था की शुरुआत: ऐसा करते-करते अनु के साथ बहुत से लोग जुड़ गए और फिर उन्होंने इस अभियान को 'भीख नहीं किताब दो' (Bhikh Nahi Kitaab Do) नाम दिया. बच्चों को पढ़ाने और स्कूल भेजने में कई बार दिक्कतें आई, लेकिन सब चुनौतियों को पार करते हुए अनु ने अपना काम जारी रखा. इस संस्था के काम से प्रभावित होकर बड़े सामाजिक लोग से जुड़ते गए और हिसार के पास लगते एक गांव तलवंडी राणा के सरपंच ने गांव में ही बनी धर्मशाला की बिल्डिंग संस्था को पढ़ाई के लिए दे दी.

भीख नहीं किताब दो छात्रावास.

अनु ने बताया कि वह कई बच्चों को स्कूल भेजने लगी और उनसे रोजाना स्कूल से आने के बाद बातचीत करती मिलती तो सामने आया कि उनकी पढ़ाई लिखाई में परिवार सहयोग नहीं कर रहा, और वह भीख मांगने और चोरी करने नशा करने वाले उस सामाजिक वातावरण से दूर नहीं हो पा रहे हैं. फिर 2018 में उन्होंने तय किया कि जो बच्चे बेहद ही ज्यादा जरूरतमंद है और उनमें पढ़ने लिखने की प्रतिभा है उन बच्चों को वह अपने साथ रखेंगी. उन्हें पढ़ने लिखने के लिए अच्छे परिवार की तरह साफ सुथरा माहौल उपलब्ध करवाएंगे और खाने-पीने व अन्य विकास के लिए प्रयास करेंगे. वह करीब 15 बच्चों को अपने साथ रहने के लिए तलवंडी राणा स्थित छात्रावास लेकर आई. आज भी बहुत से बच्चे उनके साथ इसी छात्रावास में रहते हैं और हर रोज अनु उन्हें स्कूल भेजती हैं, पढ़ाती हैं, खिलाती हैं और एक अच्छे परिवार की तरह उनका पालन पोषण करती हैं.

600 से अधिक बच्चों को पढ़ा रहीं अनु: अनु अभी तक हिसार शहर की 17 स्लम एरिया में से 600 से ज्यादा बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलवाकर उनकी पढ़ाई (lady teacher from Hisar teaches over 600 poor children) करवा रही हैं. इतना ही नहीं समय-समय पर जाकर उन बच्चों से मिलती हैं. झुग्गी मजदूर एक-दो साल में किसी दूसरे राज्य में चले जाते हैं तो बाद में अनु फोन पर इन बच्चों के संपर्क में रहती हैं. इस संस्था के वालंटियर दाखिल करवाए गए बच्चों को स्कूल के बाद पढ़ाने के लिए भी स्लम बस्तियों (slum area in hisar) में भी जाते हैं. कानूनी व सामाजिक नैतिकता के चलते हम आपको उन बच्चों से तो नहीं मिलवा सकते, लेकिन उनके जीवन में नई उमंग पैदा करने के लिए ऐसे अनेकों बच्चों की कहानी आप तक लेकर आए हैं, और उम्मीद करते हैं कि अनु से बाकी लोग भी प्रेरित होकर ऐसा काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:Teachers Day 2022: कहानी उस 'गब्बर सिंह' की, जिसने गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए खुद का पिंडदान कर दिया

ये भी पढ़ें:Teachers Day 2022: कला के जरिए संवार रहे बच्चों का भविष्य, अब तक 60 से ज्यादा बच्चियों को ले चुके हैं गोद

ABOUT THE AUTHOR

...view details