हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पूर्व सैनिक ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीबों को खाना और मास्क बांटे - latest mask distribution news hisar

देश में फैली इस महामारी के दौर में हिसार में एक पूर्व सैनिक मानवता की मिसाल पेश कर रहा है. पूर्व सैनिक ने अपनी एक महीने की पेंशन से गरीब प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाया और उन्हें मास्क वितरित किए. पूर्व सैनिक की इस मुहिम की चारों तरफ चर्चाएं सुनने को मिल रहीं हैं

A former soldier spent 1 month of pension on food and masks of migrant laborers
पूर्व सैनिक ने पेश की मानवता की मिशाल , गरीबों को खाना और मास्क बांटे

By

Published : Mar 31, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 8:22 PM IST

हिसार:भारतीय सैनिकों में देशभक्ति और सेवा का हौंसला सेना से सेवानिवृत होने के बाद भी बखूबी देखा जा सकता है. कस्बा नारनौंद में एक पूर्व फौजी की चर्चा आजकल चारों तरफ सुनने को मिल रही है. आपदा के इस दौर में पूर्व फौजी ने अपनी 1 महीने की पेंशन कोरोना महामारी के अभियान में खर्च करने का फैसला किया है.

पूर्व फौजी कुलदीप सिंह लोगों को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए मास्क बांट रहे हैं. साथ ही प्रवासी मजदूरों को खाना भी खिला कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं. पूर्व फौजी की इस मुहिम की चारों तरफ तारीफ हो रही है. इस मुहिम के बाद कुछ सामाजिक संस्थाओं ने भी गरीब लोगों की सहायता करने का फैसला किया है.

पूर्व फौजी कुलदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील को देखते हुए उन्होंने एक भूतपूर्व सैनिक होने के नाते संकट की घड़ी में अपना योगदान देने का फैसला किया है. कुलदीप सिंह ने कहा कि वो अपनी 1 महीने की पेंशन से मास्क खरीद कर पुलिस कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों में बांटने के साथ–साथ गरीब प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद

कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट दिखाई दे रहा है. लॉकडाउन के इस दौर में उद्योगपतियों से लेकर आम आदमी अपने अपने हिसाब से लोगों की सहायता कर रहा है. संकट के इस दौर में प्रवासी मजदूरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे समय में सामाजिक संस्थाएं आगे आकर प्रवासी मजदूरों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था कर मानवता की मिसाल पेश कर रही हैं.

Last Updated : Mar 31, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details