हिसार: सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को मिर्जापुर रोड पर स्थित एक अवैध गोदाम में छापा मारकर 81 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि गिरोह के लोग हिसार के जगत पैलेस होटल से कमर्शियल सिलेंडर में 24 से 25 किलो गैस भर कर गोदाम पर लाते थे और वहां से घरेलू सिलेंडरों में लिमिट से कम गैस भर कर उन्हें मार्केट में ब्लैक में बेच देते थे.
इतना ही नहीं वो इन सिलेंडरों पर कंपनी की सील भी लगाते थे. ताकि किसी को भनक भी ना लगे. वहीं इसका पता सीएम फ्लाइंग को लगने के बाद उन्होंने मौके पर छापेमारी की. इस दौरान खाद्य आपूर्ति उपनिरीक्षक दीपक टिकाणिया, दीपक श्योराण भी मौजूद रहे.
होंडा सिटी कार में लाते थे सिलेंडर
सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके से 26 भरे हुए घरेलू सिलेंडर, 43 घरेलू खाली सिलेंडर और 12 भरे हुए कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए. बताया जा रहा है कि ये लोग होंडा सिटी गाड़ी में रखकर सिलेंडर लेकर आते थे. ताकि रास्ते में किसी को भी शक ना हो. वहीं पुलिस ने मौके से तीन इलेक्ट्रिक कांटे, तीन मोटर पंप और सिलेंडर की 30 सील बरामद की हैं. साथ ही मौके से ज्योति नगर निवासी अजमेर, स्याहड़वा निवासी सुभाष और तलवंडी रुक्का निवासी संदीप को हिरासत में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है.