गुरुग्राम: हरियाणा में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है. इससे कोरोना योद्धा भी अछूते नहीं हैं. अकेले साइबर सिटी गुरुग्राम में अब तक पुलिस विभाग के करीब 80 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिनमें से अधिकतर ठीक हो चुके हैं. जो 14 कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी बचे हैं. उनका इलाज किया जा रहा है.
इसके साथ ही प्रशासन की ओर से जो लोग बिना मास्क के घर से बाहर जा रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जा रही है. अब तक साइबर सिटी गुरुग्राम में 6 हजार लोगों के चालान किए जा चुके हैं. मास्क नहीं होने पर चालान करने के लिए पुलिस के अलावा गुरुग्राम जिले में कार्यरत सभी सरकारी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को अधिकृत किया गया है. डीसीपी हेडक्वार्टर नीतिका ने इस बारे में जानकारी दी कि-
- गुरुग्राम में करीब 2 हजार पुलिसकर्मी कोविड प्रबंधन में ड्यूटी पर हैं, जिनमें से 80 लोग संक्रमित हुए हैं.
- गुरुग्राम पुलिस कोरोना संक्रमित मरीजों के कॉन्टेक्ट ट्रेस कर रही है.
- नगर निगम से मिली 1500 लोगों की सूची में से 1200 लोग ट्रेस हो चुके हैं.
- 270 व्यक्तियों के फोन नंबर और पते गलत पाए गए हैं.
जब से टेस्टिंग के लिए आईडी और फोन नंबर अनिवार्य किया है, तब से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की स्थिति सुधरी है. पुलिस मुख्य रूप से कोरोना को लेकर क्वारंटीन सुविधाएं, कंटेनमेंट जोन, ज्यादा प्रकोप वाले क्षेत्रों और विदेशों से आने वाले यात्रियों आदि कार्यों में ड्यूटी दे रहे हैं.