हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम पुलिस के 80 कर्मचारी अब तक आए कोरोना की चपेट में - corona infected gurugram police

कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है. वहीं गुरुग्राम में ड्यूटी के दौरान अब तक पुलिस विभाग के करीब 80 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

80 police workers were corona infected in gurugram till today
गुरुग्राम पुलिस कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 3, 2020, 9:20 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है. इससे कोरोना योद्धा भी अछूते नहीं हैं. अकेले साइबर सिटी गुरुग्राम में अब तक पुलिस विभाग के करीब 80 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिनमें से अधिकतर ठीक हो चुके हैं. जो 14 कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी बचे हैं. उनका इलाज किया जा रहा है.

इसके साथ ही प्रशासन की ओर से जो लोग बिना मास्क के घर से बाहर जा रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जा रही है. अब तक साइबर सिटी गुरुग्राम में 6 हजार लोगों के चालान किए जा चुके हैं. मास्क नहीं होने पर चालान करने के लिए पुलिस के अलावा गुरुग्राम जिले में कार्यरत सभी सरकारी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को अधिकृत किया गया है. डीसीपी हेडक्वार्टर नीतिका ने इस बारे में जानकारी दी कि-

  • गुरुग्राम में करीब 2 हजार पुलिसकर्मी कोविड प्रबंधन में ड्यूटी पर हैं, जिनमें से 80 लोग संक्रमित हुए हैं.
  • गुरुग्राम पुलिस कोरोना संक्रमित मरीजों के कॉन्टेक्ट ट्रेस कर रही है.
  • नगर निगम से मिली 1500 लोगों की सूची में से 1200 लोग ट्रेस हो चुके हैं.
  • 270 व्यक्तियों के फोन नंबर और पते गलत पाए गए हैं.

जब से टेस्टिंग के लिए आईडी और फोन नंबर अनिवार्य किया है, तब से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की स्थिति सुधरी है. पुलिस मुख्य रूप से कोरोना को लेकर क्वारंटीन सुविधाएं, कंटेनमेंट जोन, ज्यादा प्रकोप वाले क्षेत्रों और विदेशों से आने वाले यात्रियों आदि कार्यों में ड्यूटी दे रहे हैं.

उन्होंने बताया कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए अब तक लगभग 5 हजार लोगों को फोन कॉल्स किए जा चुके हैं. इनमें से जिन व्यक्तियों के फोन ऑफ थे, ऐसे एक हजार व्यक्तियों का फिजिकल वेरिफाई करके उन्हें समझाया गया है कि वे अपना फोन ऑन रखें तथा कॉल आने पर उत्तर दें.

ये भी पढ़ें:-चंडीगढ़ में क्यों है सबसे बेहतर कोरोना रिकवरी रेट, देखिए ये रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए लगभग 2 हजार पुलिस कर्मचारियों को रिजर्व रखा गया है, जो सिर्फ कोरोना संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में रोटेशन के आधार पर ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे क्षेत्रों में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए, इसके लिए एसीपी और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी लगातार ऐसे क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details