हिसार:नगर पालिका उकलाना के चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन के आखिरी दिन नपा प्रधान व वार्ड पार्षदों के दावेदार 59 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा करवाए. जिनमें 13 प्रधान पद व 46 वार्ड पार्षद के उम्मीदवार शामिल थे.
नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे उम्मीदवारों ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई. नामांकन पत्र जमा करवाने पहुंचे उम्मीदवारों के साथ भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान उम्मीदवारों ने भीड़ जुटाकर सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई. मौके पर पुलिस बल सहित अधिकारी भी मौजूद रहे.
बुधवार को प्रधान पद के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा करवाए. इसके अलावा मंगलवार को भी एक उम्मीदवार की ओर से प्रधान पद के लिए नामांकन भरा गया था. अब नपा उकलाना के प्रधान पद के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके साथ ही ही 46 उम्मीदवारों ने विभिन्न वार्डों से वार्ड पार्षद के लिए अपने नामांकन पत्र जमा करवाए हैं.
ये भी पढ़ें-सोनीपत: निगम चुनाव पर नहीं पड़ेगा किसान आंदोलन का असर- बीजेपी उम्मीदवार