हिसार: कोरोना महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की कड़ी में हिसार में 6 अन्य अस्पतालों को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में स्थापित किया गया है.
जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय कैम्प चौक स्थित चूड़ामणि मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, बस अड्डे के समीप गोस्वामी अस्पताल और सिंगला मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल अस्थाई तौर पर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर होंगे.
इसी प्रकार से अग्रोहा में आदमपुर रोड पर गुरु जम्भेश्वर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, बरवाला में डॉ. अनंतराम बरवाला जनता अस्पताल और हांसी में माता कालीदेवी चौक के पास सोनाक्षी चिल्ड्रन अस्पताल को भी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर अभी 100 बेड की संख्या बढ़ाई गई है.