हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कहां है ऑक्सीजन? अब हिसार के इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की सांस रुकी

जाट कॉलेज के पीछे स्थित सोनी बर्न हॉस्पिटल में कोविड सेंटर बनाया गया है. कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था. मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई और और वहां भर्ती मरीजों की मौत हो गई.

5-corona-patients-died-due-to-lack-of-oxygen-in-private-hospital-in-hisar
निजी अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण 5 कोरोना मरीजों की मौत

By

Published : Apr 26, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 4:08 PM IST

हिसार: प्रदेश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पानीपत और रेवाड़ी के बाद हिसार के निजी अस्पताल में पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया.

परिजनों ने आरोप लगाए कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीजों की मौत हुई है. मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल ने ऑक्सीजन खत्म होने की बात कहकर इलाज नहीं किया. परिजनों के हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

निजी अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण 5 कोरोना मरीजों की मौत

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी ऑक्सीजन की कमी से मौत: मृतकों के परिजनों से मिले कैप्टन अजय यादव, CMO पर लगाए आरोप

मरीज के परिजनों ने अस्पताल में बने कोविड सेंटर को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग की ताकि जो दर्द आज वे अपनों का झेल रहे हैं. वह दर्द किसी और को न झेलना पड़े. उधर संबंधित अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई भी अपना पक्ष रखने को उपलब्ध नहीं था.

रोते-बिलखते मृतकों के परिजन

जानकारी के अनुसार जाट कॉलेज के पीछे स्थित सोनी बर्न हॉस्पिटल में कोविड सेंटर बनाया गया है. कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था. मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई और और वहां भर्ती मरीजों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी के बाद अब गुरुग्राम के अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने से 4 लोगों की मौत

परिजनों का आरोप था कि अस्पताल में जब ऑक्सीजन खत्म हो रही थी तो अस्पताल प्रशासन ने खुद ऑक्सीजन व्यवस्था करने की बजाय उन्हें ही ऑक्सीजन लाने के लिए फरमान सुना दिए. एक परिजन तो खुद ऑटो करके अपने मरीज के लिए ऑक्सीजन लेकर आया.

निजी अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण 5 कोरोना मरीजों की मौत

इससे पहले शुक्रवार को पानीपत में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर नहीं मिलने से कोरोना संक्रमित पांच लोगों की मौत हो गई थी. वहीं रविवार को रेवाड़ी के विराट अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से उपचाराधीन चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई थी. हालांकि हिसार प्रशासन लगातार यह कहता नजर आ रहा है कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी से 4 लोगों की मौत, फोन करते रहे डॉक्टर, CMO के साइन बिना नहीं मिली ऑक्सीजन

Last Updated : Apr 26, 2021, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details