हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: करोना के चलते 17 गांव सहित 42 नए माइक्रो कंटेनमेंट एवं बफर जोन घोषित - Hisar news

हिसार के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने 42 नए माइक्रो कंटेनमेंट एवं बफर जोन अधिसूचित किए हैं. इन क्षेत्रों में आशा वर्कर, एएनएम, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य करेंगी.

Hisar
Hisar

By

Published : Apr 30, 2021, 6:54 AM IST

हिसार: ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 42 नए माइक्रो कंटेनमेंट एवं बफर जोन अधिसूचित किए हैं. गांवों राखी खास, कोथ खुर्द, कोथ कलां, माजरा, पेटवाड़, मिर्चपूर, खांडा खेड़ी, सुलचनी, कागसर, खेड़ी जालब, बास अकबरपूर, बास खुर्द, बास आजम शाहपुर, लोहारी राघो, राखी शाहपुर तथा गामड़ा 11 मई तक माइक्रो कंटेनमेंट तथा बफर जोन अधिसूचित किए गए हैं.

इन क्षेत्रों में आशा वर्कर, एएनएम, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य करेंगी. इन क्षेत्रों को सैनिटाइज करते हुए होम आइसोलेटेड संक्रमित को 24 घंटें के अंदर मेडिकल कीट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जोरों पर रेमडेसिविर की कालाबाजारी, 10 इंजेक्शन के साथ तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में दूध, किराना, सब्जी एवं फल तथा दवा इत्यादि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी. माइक्रो कंटेनमेंट तथा बफर जोन के लोगों से अपना व अपने परिजनों का कोविड टेस्ट कराने की अपील की गई है ताकि उन्हें आवागमन में कोई परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details