हिसार: जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, इसके घातक परिणाम भी सामने आ रहे हैं. ताजा मामला हिसार की राजगुरु मार्किट का है, जहां करीब 40 साल के एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है. बताया जा रहा है कि ठंड लगने से इसकी मौत हुई है. इससे पहले ठंड के कारण हिसार जिले में 3 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. स्थानीय दुकादारों का कहना है कि यह व्यक्ति मार्किट में घूमता रहता था. पैसे व खाना मांगकर जी रहा था और वह बोल पाने में सक्षम नहीं था.
हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप जारी, हिसार में ठंड से चौथी मौत
इससे पहले ठंड के कारण हिसार जिले में 3 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. स्थानीय दुकादारों का कहना है कि यह व्यक्ति मार्किट में घूमता रहता था. पैसे व खाना मांगकर जी रहा था और वह बोल पाने में सक्षम नहीं था.
इससे पहले हिसार में ठंड से 3 मौतें हुई
26 नवम्बर को कैंप चौक के पास अज्ञात व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई थी
14 दिसम्बर की रात को उकलाना में अज्ञात साधु ने ठंड से दम तोड़ दिया था
18 दिसम्बर को सेक्टर-14 में सिरसा रोड एरिया में एक मौत हुई थी
सूचना मिलने पर एक संस्था के सदस्य उसे उठाकर आश्रम में ले गए. वहां उसको बचाने का प्रयास किया, मगर उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई. बाद में संस्था के सदस्य उसे सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से सूचना मिलने पर सिटी थाना के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार ने शव कब्जे में ले लिया. बाद में मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम किया गया. डॉक्टर ने उसकी मौत ठंड से होनी बताई है.
ये भी पढ़ें-ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी! सफेद चादर से ढका फरीदाबाद