हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

आदमपुर उप-चुनाव में 27 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, 17 तक ले सकेंगे वापिस - आदमपुर विधानसभा उपचुनाव

3 नवंबर को होने वाले आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. दूसरी ओर आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने चुनाव पर्यवेक्षक एम. मुथु कुमार (आईएएस) तथा सुनील भास्कर (आईपीएस) के साथ मतगणना स्थल का दौरा किया

Adampur by election
आदमपुर उप-चुनाव में 27 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, 17 तक ले सकेंगे वापिस

By

Published : Oct 15, 2022, 7:13 AM IST

हिसार: आदमपुर उप चुनाव (Adampur By Election) के लिए कुल 27 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इनमे से 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र की दोहरी प्रति जमा करवाई है. वहीं दूसरी ओर आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने चुनाव पर्यवेक्षक एम. मुथु कुमार (आईएएस) और सुनील भास्कर (आईपीएस) के साथ मतगणना स्थल का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. चुनाव ड्यूटी से जुड़े अधिकारियों को महावीर स्टेडियम में बनाए जाने वाले मतगणना केंद्र के बाहर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए.

चुनाव पर्यवेक्षक एम. मुथु कुमार ने बताया कि आदमपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस से जय प्रकाश पुत्र हरिकेश गांव दुबल (जिला कैथल) तथा विकास सहारन पुत्र जय प्रकाश गांव दुबल (जिला कैथल), रि-पब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया से नरेश कुमार सोढी पुत्र रविंद्र सोढी हाउस नंबर 121 बसई रोड़ गुरूग्राम, जनता ब्रिगेड पार्टी से नरेश कुमार ने आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है.

उपायुक्त उत्तम सिंह ने चुनाव पर्यवेक्षक एम. मुथु कुमार (आईएएस) और सुनील भास्कर (आईपीएस) के साथ मतगणना स्थल का दौरा किया

इसके अलावा लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गुलाब सिंह नरवाल पुत्र प्रकाश मकान नंबर 81 सेक्टर-3 कुरूक्षेत्र, राष्ट्रीय लोकसभा पार्टी से सूरजभान पुत्र अमरचंद गांव ठसका, इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) से राजेश गोदारा पुत्र रणबीर सिंह गांव दडौली तथा कुरड़ा राम पुत्र नंद राम गांव बालसमंद, लिबरल सोशलिस्ट पार्टी से मनी राम पुत्र सुरजा राम गांव रूपाना खुर्द (जिला सिरसा), निर्दलीय उम्मीदवारों में जंगबीर सिंह पुत्र निहाल सिंह गांव हरिता, जयप्रकाश पुत्र उमादत्त मकान नंबर 396 मंडी आदमपुर, कृष्ण कुमार पुत्र इंदर सिंह गांव खटकड़ (जिला जींद) ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

उन्होंने बताया कि 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र की दोहरी प्रति जमा करवाई है, जिनमें आम आदमी पार्टी से सतेंद्र सिंह पुत्र हरदवारी लाल सेक्टर-14 पी हिसार, इंडियन नेशनल कांग्रेस से जय प्रकाश पुत्र हरिकेश गांव दुबल (जिला कैथल) तथा निर्दलीय उम्मीदवार सतेंद्र पुत्र उत्तम कुमार गांव आदमपुर शामिल हैं.

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपने नाम वापिस ले सकते हैं. आदमपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उप-चुनाव के लिए प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे. उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को मतो की गणना की जाएगी. उप-चुनाव से संबंधित चुनाव प्रक्रिया 8 नवंबर 2022 तक संपन्न करवा ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details