हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हांसी में अब होगा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, विधायक ने 20 गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी - डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन हांसी

हांसी के विधायक विनोद भ्याना ने नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मला सैनी की अध्यक्षता में 20 टिप्पर गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर कचरा कलेक्शन के लिए रवाना किया.

20 tippers to lift door to door garbage in hansi
20 टिप्पर गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई

By

Published : Jan 6, 2020, 11:48 AM IST

हिसार: हांसी शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था अब सुधरने जा रही है. शहर में लोगों को अब डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की सुविधा मिलेगी. इस संबंध में स्थानिए उमरा गेट चौक पर हांसी के विधायक विनोद भ्याना ने नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मला सैनी की अध्यक्षता में 20 टिप्पर गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर कचरा कलेक्शन के लिए रवाना किया. इस अवसर पर नगर परिषद के अधिकारी और सभी वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे.

डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करेंगे टिप्पर

विधायक विनोद भ्याणा ने बताया की हमारा पहला दायित्व है कि शहर को साफ और सुथरा किस तरह रखा जाए. क्योंकि शहर में दिन प्रतिदिन कचरे से लोग परेशान थे. सभी वार्डों के कचरा प्वाइंट्स पर कचरा पड़ा रहने के कारण शहर में सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई थी.

हांसी में अब होगा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन

शहर को कचरा मुक्त करना प्रथमिकता - विधायक

विधायक ने कहा कि अब शहर को कचरा मुक्त करना हमारी प्राथमिकता रहेगी. जिसमें आम जनता को भी सहयोग करना चाहिए. सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए अब ये टिप्पर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्ट कर डम्पिंग स्टेशन पर डालेंगे और ये हांसी के सभी 27 वार्डों में ये गाड़ियां घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करेंगी. जिसके बाद शहर की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार आएगा. उन्होंने शहर के लोगों से कचरा टिप्पर में डालने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें- CAA नागरिकता देने का कानून है, कांग्रेस मुसलमानों को डरा रही है- कृष्णपाल गुर्जर

ABOUT THE AUTHOR

...view details