हिसार: हिसार की नई अनाज मंडी में बीज बेचने के नाम पर 19.43 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. हिसार की सिटी थाना पुलिस ने नई अनाज मंडी में नितिन कुमार मुकेश कुमार प्रॉपराइटर गोविंद अग्रवाल की शिकायत पर गुजरात के जिला अरावली में रिद्धि सीड्स प्राइवेट लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर परेश भाई पटेल, हाजमपुर वासी कुलदीप और बलवान के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस को दी शिकायत में गाेविंद अग्रवाल ने बताया कि वह खाद बीज बेचने का काम करता है और फरवरी 2020 में मुझसे फोन पर कहा कि रिद्धि सीड्स कंपनी नरमे के बीज बनाने का काम करती है. हरियाणा के लिए सुपर डिस्ट्रीब्युटरशिप की जरूरत है.