हिसार: हिसार के एक गांव में रहने वाली साढ़े 12 साल की लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले दादा पर घर में बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी दादा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
पुलिस में दी शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि 30 मार्च को शाम को खेलने के लिए अपने दादा के घर जा रही थी. तब रास्ते में पड़ोस में रहने वाले दादा ने अपने घर में बुला लिया.
पड़ोस वाले दादा के बुलाने पर मैं घर चली गई थी. वहां पर दादी भी थी और दादी यह कहकर गोबर डालने चली गई कि तेरा चाचा छुट्टी काटकर फौज में चला गया है. दादा का मन नहीं लग रहा है. दादी के जाते ही दादा ने मेरे साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़े- रादौर बस स्टैंड के बाथरूम में बंद मिले दो युवकों में से एक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पीड़िता की मां की शिकयत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया और आरोपी दादा को पकड़कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.