हिसार: हिसार के गांव आर्यनगर निवासी के 10 वर्षीय बच्चे किशोर की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आजाद नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशोर रविवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ पानी की टंकी के पास खेल रहा था. उस दौरान वह अचानक टंकी में गिर गया. दोस्तों के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत टंकी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया.