गुरुग्राम:विश्व हृदय दिवस के अवसर पर सोहना के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौराव शिविर में आने वाले मरीजों को खान- पान और रहन-सहन और ह्रदय रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. नवल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को जहां अच्छा उपचार देकर स्वस्थ करने के प्रयास में जुटी हुई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक भी कर रही है. ताकि लोग इस बीमारी से बच सके और अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सके.
सोहना के सामान्य अस्पताल में मनाया गया विश्व हृदय दिवस बता दें कि लोगों को हृदय संबंधित रोगों के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है. हृदय रोग की समस्या अब कम उम्र के लोगों में भी देखने को मिल रही है. जो चिंताजनक है. इसलिए लोगों को इस बारे में जानकारी होना आवश्यक है ताकि वे अपने खान-पान और जीवन शैली में बदलाव करके इस रोग से बच सकें. हर साल 29 सितंबर को दुनियाभर के लोगों को इस रोग के बचाव, कारण लक्षण के बारे में जागरुक करने के लिए इस विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों के समर्थन में चंडीगढ़ BJP की ट्रैक्टर रैली, लोगों को गिनाए नए कानून के फायदे