हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पत्नी को बाल पकड़ कर घसीट-घसीट कर पीटता रहा और लोग बनाते रहे वीडियो - gurugram crime news

लोगों में मानवता मरती जा रही है. गुरुग्राम के सेक्टर-65 में एक युवक अपनी पत्नी को बालों से पकड़कर पीटता रहा और लोग वीडियो बनाते रहे. किसी की हिम्मत उस महिला को बचाने की हिम्मत नहीं हुई.

women beaten by husband in gurugram

By

Published : Oct 5, 2019, 7:35 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 9:17 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी के सेक्टर-65 थाने में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सेक्टर-65 इलाके के अंतर्गत आने वाले रामगढ़ गांव में एक परिवार ने अपनी ही बहू को लाठी डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया. फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

महिला की डंडे से पिटाई
दरअसल कुछ साल पहले कीर्ति नाम की महिला की रामगढ़ में रहने वाले लड़के से शादी हुई थी, लेकिन पति-पत्नी में अनबन के चलते दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. बात इतनी बढ़ गई कि कि पति ने अपनी पत्नी को घर के आंगन में बाल पकड़कर घसीटा और फिर लाठी से महिला की खूब पिटाई की.

पत्नी को बाल पकड़ कर पीटता पति

महिला गंभीर रुप से घायल
महिला को इस कदर पीटा गया कि महिला के पेट, कमर, हाथ और सिर में काफी गंभीर चोटें आईं हैं. महिला का एक हाथ और एक पैर में फ्रैक्चर है. जिस पर डॉक्टरों ने प्लास्टर चढ़ाया है. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले का वीडियो सामने आने पर सेक्टर-65 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढे़ं:-पत्नी ने पति की हत्या कर टॉयलेट के गढ्डे में डाला शव, दर्ज कराई लापता होने की झूठी रिपोर्ट

पिटाई जारी रही, लोग दर्शक बने देखते रहे
वहीं गली को लोग दर्शक बनते देखते रहे और शख्स अपनी पत्नी को पीटता रहा. साथ ही महिला का पति गली के लोगों को धमकी भी दे रहा था कि अगर कोई बचाने आया तो गोली मार दूंगा. वो अपनी पत्नी को पीटता रहा, लेकिन गली में किसी की भी हिम्मत महिला को बचाने की नहीं हुई.

Last Updated : Oct 5, 2019, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details