हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में क्रिकेट एकेडमी के केयरटेकर की पत्नी से रेप की कोशिश - गुरुग्राम महिला से रेप की कोशिश

गुरुग्राम में एक क्रिकेट एकेडमी में केयरटेकर की पत्नी ने दो युवकों पर जबरन एकेडमी में घुसकर रेप का प्रयास और मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस पर भी शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए हैं

gurugram
gurugram rape attempt

By

Published : May 22, 2020, 8:47 AM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी के बालियावास गांव में स्थित एक क्रिकेट एकेडमी के केयरटेकर की पत्नी ने दो युवकों पर जबरन एकेडमी में घुसकर रेप का प्रयास और मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं महिला का पुलिस पर भी ये आरोप है कि ग्वाल पहाड़ी चौकी और महिला थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं गुरुवार को महिला की शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

पति के बाहर जाने के बाद आरोपी पहुंचे महिला के घर

दरअसल, मूल रूप से अमेठी निवासी महिला ने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में बताया है कि वह अपने पति और बच्चों के साथ बालियावास गांव स्थित निजी क्रिकेट एकेडमी में वो और उसका पति देखभाल का काम करते हैं. आरोप है कि बुधवार सुबह उनके पति काम से बाहर गए हुए थे. उसी दौरान ग्वाल पहाड़ी निवासी सुनील व उसका साथी दीवार फांदकर अंदर घुस आए और युवकों ने महिला के कमरे का दरवाजा खटखटाते हुए खोलने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में 13 नए कोरोना के मामले आए सामने, एक पॉजिटिव मरीज की मौत

वहीं महिला के दरवाजा खोलने पर आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, जब महिला ने विरोध जताया तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए. एकेडमी संचालक को इसकी सूचना मिलने पर जब वह आरोपी युवकों के घर गए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की.

आरोपियों ने भी दी थाने में शिकायत

इस पर उन्होंने इसकी शिकायत ग्वाल पहाड़ी थाने में दे दी है. वहीं इस पूरे मामले में लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए आरोपियों ने कहा कि यह जमीन उनकी है, जिसे उन्होंने 5 साल के लिए लीज पर एकेडमी संचालक को दे रखी है. पूरे मामले को लेकर उनकी तरफ से भी ग्वाल पड़ी चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में नहीं शुरू हुआ निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स पर काम, 50 प्रतिशत मजदूरों ने किया पलायन

ABOUT THE AUTHOR

...view details