गुरुग्राम: साइबर सिटी के बालियावास गांव में स्थित एक क्रिकेट एकेडमी के केयरटेकर की पत्नी ने दो युवकों पर जबरन एकेडमी में घुसकर रेप का प्रयास और मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं महिला का पुलिस पर भी ये आरोप है कि ग्वाल पहाड़ी चौकी और महिला थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं गुरुवार को महिला की शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
पति के बाहर जाने के बाद आरोपी पहुंचे महिला के घर
दरअसल, मूल रूप से अमेठी निवासी महिला ने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में बताया है कि वह अपने पति और बच्चों के साथ बालियावास गांव स्थित निजी क्रिकेट एकेडमी में वो और उसका पति देखभाल का काम करते हैं. आरोप है कि बुधवार सुबह उनके पति काम से बाहर गए हुए थे. उसी दौरान ग्वाल पहाड़ी निवासी सुनील व उसका साथी दीवार फांदकर अंदर घुस आए और युवकों ने महिला के कमरे का दरवाजा खटखटाते हुए खोलने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में 13 नए कोरोना के मामले आए सामने, एक पॉजिटिव मरीज की मौत