गुरुग्राम: साइबर सिटी में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. गुरुग्राम में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवती से रेप और फिर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पीड़िता कोरियर कंपनी में कार्यरत है.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो भी खींचे और उन्हें सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर लड़की को चुप करा दिया. साथ ही लड़की से शादी का वादा कर उसके साथ रेप करता रहा. लेकिन अब लड़की ने परेशान होकर पुलिस को इसकी शिकायत दी है.