गुरुग्राम:साइबर सिटी में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मेट्रो स्टेशन पर ही एक युवती से सरेआम अश्लील हरकत की जाती है, लेकिन वहां पर मौजूद भीड़ में से कोई भी उसे बचाने नहीं आता. युवती ने अपनी आपबीती ट्विटर और फेसबुक पर लिखी तो गुरुग्राम पुलिस ने आनन-फानन में संज्ञान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मेट्रो पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया और आरोपी की धरपकड़ के लिए छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- अनिल विज के दफ्तर की चाबी हमारे पास है: दुष्यंत चौटाला
साइबर सिटी गुरुग्राम की जहां मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं को गंदी नजर से देखने वाले दरिंदे घूम रहे हैं, जिनसे बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. दरअसल बीती 14 तारीख को शाम करीब 9:30 बजे हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से दिल्ली की रहने वाली एक युवती बाहर आ रही थी तो एक अज्ञात शख्स ने युवती के पीछे चलते हुए युवती के साथ अश्लील हरकत की. युवती ने हिम्मत दिखाई और जब उसकी गंदी हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने गंदा जवाब दिया. जवाब इतना गंदा था जिसे सुनते ही युवती ने आरोपी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया तो आरोपी ने युवती को वहीं पर जोर-जोर से गालियां देना शुरू कर दिया. मेट्रो स्टेशन पर सैकड़ों लोग थे, लेकिन युवती की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. डरी सहमी युवती वहां से भाग कर अपने घर आ गई. पीड़ित युवती ने ये सारी कहानी अपने फेसबुक और ट्विटर पर गुरुग्राम पुलिस को टैग करते हुए लिख दी.