हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला - haryana news

पुलिस ने मृतक की पत्नी से जब पूछताछ की तो अनीता पुलिस को गुमराह करने लगी, जिसके बाद राजन पकड़ा गया. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 16, 2019, 7:32 AM IST

गुरुग्राम: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

दरअसल मामला बीते 12-13 तारीख की रात का है. जब पति अरविंद काम से लौटने के बाद रात को सो गया, लेकिन अरविंद को क्या पता था कि ये रात उसकी आखिरी रात होने वाली है. जब सुबह हुई तो अरविंद मृत अवस्था में मिला. जिसकी सूचना पुलिस ने अरविंद के परिजनों को दी. तब परिजनों ने बताया कि करीब 10 साल पहले अरविंद ने अपनी मर्जी से अनीता नाम की लड़की से लव मैरिज की थी. जिसके बाद वो गुरुग्राम में आकर रहने लगे थे.

ये भी पढ़ें- स्टार निशानेबाज मनु भाकर का आरोप, 'हरियाणा रोडवेज ने मुझे मारने की कोशिश की'

करीब 4 महीने पहले अरविंद का एक दोस्त राजन कमरे पर उसके साथ किराया आधा कर रहने लगा. इस बीच राजन के संबंध अरविंद के पत्नी यानी अनीता से बन गए. जब इसकी भनक अरविंद को लगी तो उसने राजन को कमरे से बाहर निकाल दिया, लेकिन राजन पास ही में कमरा लेकर रहने लगा. फिर 12-13 की रात को अरविंद जब सो रहा था. तब अनीता और राजन ने उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने अनीता मृतक की पत्नी से जब पूछताछ की तो अनीता पुलिस को गुमराह करने लगी, सख्ती से पूछने पर अनीता ने सारा राज़ खोल दिया. जिसके बाद राजन पकड़ा गया. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details