गुरुग्राम: दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे जलमग्न हो गया. एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर भी पानी भर जाने से कई दोपहिया वाहन चालक यहां फंस गए. वहीं जलभराव के चलते कई वाहन बंद हो गए. एक्सप्रेस-वे पर जलभराव होने से काफी देर तक वाहन रेंगते हुए नजर आए. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर दस मिनट का सफर लोगों ने एक घंटे में तय किया.
हर साल बारिश के मौसम से पहले नहर नालों की सफाई के लिए लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं. अधिकारियों द्वारा जनता को आश्वासन दिया जाता है कि बारिश के मौसम में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन मौसम की पहली बारिश में ही अधिकारियों के सारे वादे बह जाते हैं. लोगों को हर साल जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है.