हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में तेज बारिश, गुरुग्राम में जलभराव से एनएच-48 पर लगा जाम - गुरुग्राम बारिश

गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है. जिसके चलते सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि पानी भर जाने के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है.

Water logging on roads due to rain in Gurugram
गुरुग्राम में बारिश के चलते सड़कों पर बनी जाम की स्थिति

By

Published : Jul 22, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 1:15 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा में मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बारिश होती रहेगी. प्रदेश में बारिश होने के चलते यहां किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है.

वहीं हर बार की तरह इस बार भी बारिश गुरुग्राम के लोगों के लिए आफत बनकर सामने आई है. गुरुग्राम में बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है. जिसके चलते गुरुग्राम की ज्यादातर सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि हर बार गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से नालों की सफाई और पानी की निकासी को लेकर दावे किए जाते हैं. लेकिन मानसून की पहली बारिश में ही नगर निगम के दावों की पोल खुल जाती है. हर बार की तरह इस बार भी गुरुग्राम की सड़कों पर बारिश के चलते पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:'बीजेपी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का जाटों पर दिया गया बयान'

बारिश के चलते एनएच 48 आईएमटी मानेसर से जयपुर जाने वाले रोड़ पर जाम लग गया है. ट्रैफिक पुलिस जाम को खुलवाने में लगी हुई है. वहीं लोगों से अपील की जा रही है. आईएमटी मानेसर पर जाने से बचे. ताकि जाम का सामना ना करना पड़े.

Last Updated : Jul 22, 2020, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details