गुरुग्राम: हरियाणा में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. बात स्मार्ट सिटी गुरुग्राम की करें तो यहां सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं. इन गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे होने का खतरा भी बना रहता है. बादजूद इसके नगर निगम के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. सड़कों में जलभराव और गड्ढों को लेकर कांग्रेस नेता इस मामले को भुनाने में लगे हुए हैं. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सीधा हरियाणा मुख्यमंत्री को इसका जिम्मेदार ठहराया है.
स्मार्ट सिटी बनते-बनते गड्ढा सिटी बन गया गुरुग्राम, देखिए बदहाली की तस्वीरें - rain in haryana
गुरुग्राम में बारिश ने जहां तबाही मचाई है तो वहीं सड़कों में बने गड्ढों ने हादसों को निमंत्रण देना शुरु कर दिया है. गुरुग्राम में जलभराव को लेकर कांग्रेस ने नगर निगम के साथ ही हरियाणा सरकार पर निशाना है.
सड़कों पर हुए गड्ढों को लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है. कांग्रेसी नेता का कहना है कि गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी बनाते-बनाते अधिकारियों और भाजपा सरकार ने इसे गड्ढा सिटी बना (water logging in gurugram) दिया है. मेयर मधु आजाद ने भी दावा किया था कि सड़कों पर जलभराव होने पर संबंधित अधिकारी को सस्पेंड किया जाएगा, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की. नगर निगम और जीएमडीए का शहर में किया गया विकास सड़कों पर साफ दिखाई दे रहा है. कांग्रेस नेता ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि भाजपा सरकार और जिला प्रशासन ने एक सप्ताह में शहर के गड्ढों को न भरा तो कांग्रेस पार्टी अपने खर्च पर इन गड्ढों को (rain in haryana) भरेगी.
यह भी पढ़ें-Cotton Crop Destroyed In Hisar:बारिश और गुलाबी सुंडी के प्रकोप से कपास की फसल बर्बाद, भाव हुआ 10 हजार से पार