गुरुग्राम: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर भारतीय सेना के 'बलिदान बैज' को लेकर बहस तेज हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बलिदान बैज वाले ग्लव्स पहनकर खेलते महेंद्र सिंह धोनी को जिसने भी देखा, वो धोनी की वाह-वाही करने से खुद को रोक नहीं पाया, लेकिन ICC को ये जरा भी रास नहीं आया. आईसीसी ने BCCI से को धोनी के इस ग्लव्स को लेकर आपत्ति जताई है.
'बलिदान बैज' पर बवाल, जनता ने दिया धोनी का साथ - दस्ताना
महेन्द्र सिंह धोनी के 'बलिदान बैज' को लेकर देश दुनिया में बवाल मचा हुआ है. वहीं देश की जनता धोनी के समर्थन में उतर आई है. लोगों का कहना है कि ये भारत के लिए गर्व की बात है. 'बलिदान बैज' हमारे देश को रिप्रजेंट करता है.
धोनी के ग्लव्स पर बवाल
धोनी के समर्थन में लोग
दूसरी तरफ देश की आम जनता धोनी के समर्थन में उतर आई है. जनता का कहना है कि इसमें कुछ गलत नहीं है. इससे किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है. इस मामले में गुरुग्राम के युवाओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें सब का यही कहना है कि यह बैज गलत नहीं है और धोनी को इसे नहीं हटाना चाहिए. इससे सेना का सम्मान बढ़ेगा.