हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोहना में आसमान छूते सब्जियों के दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट - सोहना सब्जी मंडी अपडेट

सोहना में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं मौसमी सब्जियां भी पहले की अपेक्षा चार गुना मंहगी हो गई है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जी महंगी होने के कारण लोग कम ही सब्जी खरीद रहे हैं. जिसका असर उनकी दुकानदारी पर देकने को मिल रहा है.

vegetable prices Increased in  sohna vegetable market
सोहना में आसमान छूते सब्जियों के दाम, गृहणी का बजट हुआ खराब

By

Published : Sep 9, 2020, 6:16 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में हरी सब्जियों के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. मौसमी सब्जियां भी पहले की अपेक्षा चार गुना महंगी मिल रही हैं. इसके पीछे मौसम की मार को सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है. सब्जी विक्रेताओं की मानें तो लोग सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी तो जरूर आते हैं, लेकिन सब्जियों के भाव सुनने के बाद कुछ लोग सब्जी खरीदे बिना ही वापस लौट जाते हैं.

वहीं कुछ लोग जिनको दो किलो सब्जी खरीदनी होती थी वो अब एक किलो सब्जी ही खरीद रहे हैं. जिससे चलते सब्जी विक्रेताओं की दुकानदारी पर काफी फर्क पड़ा है. वहीं सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए आई महिलाओं का कहना है कि हरी सब्जी पहले की अपेक्षा चार गुना मंहगी हो गई है. जिससे रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है.

सोहना में आसमान छूते सब्जियों के दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

कई बार तो लाल मिर्च और लहसुन की चटनी खाकर ही गुजारा करना पड़ता है. उनका कहना है कि पहले ही महंगाई की वजह से बुरा हाल हो गया है. वहीं अब हरी सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं. उनका कहना है कि हरे मटर 250 रुपये किलो हो गए हैं. वहीं गोभी के दाम भी 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं. वहीं आलू और प्याज के दामों में भी रोज उछाल देखने को मिलता है. जिसके चलते घर का बजट बिगड़ गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते हरियाणा रोडवेज को 900 करोड़ का घाटा- परिवहन मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details