गुरुग्राम: सोहना में हरी सब्जियों के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. मौसमी सब्जियां भी पहले की अपेक्षा चार गुना महंगी मिल रही हैं. इसके पीछे मौसम की मार को सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है. सब्जी विक्रेताओं की मानें तो लोग सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी तो जरूर आते हैं, लेकिन सब्जियों के भाव सुनने के बाद कुछ लोग सब्जी खरीदे बिना ही वापस लौट जाते हैं.
वहीं कुछ लोग जिनको दो किलो सब्जी खरीदनी होती थी वो अब एक किलो सब्जी ही खरीद रहे हैं. जिससे चलते सब्जी विक्रेताओं की दुकानदारी पर काफी फर्क पड़ा है. वहीं सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए आई महिलाओं का कहना है कि हरी सब्जी पहले की अपेक्षा चार गुना मंहगी हो गई है. जिससे रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है.