हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ड्यूटी पर जा रहे 2 सिपाहियों को ट्राले ने मारी टक्कर, दोनों की मौत - दो सिपाही की मौत गुरुग्राम

गुरुग्राम में ड्यूटी पर जा रहे दो सिपाहियों को तेज रफ्तार ट्राले ने कुचल दिया. इस सड़क हादसे में दोनों सिपाहियों की मौत हो गई है, जबकि ट्राला चालक फरार है.

gurugram
gurugram

By

Published : May 10, 2020, 9:09 AM IST

गुरुग्राम: जयपुर दिल्ली हाईवे पर कापड़ीवास मोड पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जयपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्राले ने ड्यूटी पर जा रहे बुलेट सवार सिपाहियों को टक्कर मार दी. हादसे में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे सिपाही ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों सिपाहियों की कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बंदोबस्त में तैनाती थी.

हादसे के बाद ट्राला चालक मौके पर ट्राला छोड़कर फरार हो गया. वहीं गुरुग्राम पुलिस बिलासपुर थाना पुलिस ने ट्राला जब्त कर मामला दर्ज कर िया है और ट्राले के नंबर से मालिक और चालक की पहचान करने में जुटी है. दरअसल, शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे बुलेट बाइक पर सवार होकर दो रंगरूट सिपाही रेवाड़ी निवासी ललित व पटौदी के भोखरका निवासी भरत सिंह ड्यूटी पर गुरुग्राम जा रहे थे.

इसी ट्राले ने दोनों सिपाही को टक्कर मारी.

ये भी पढ़ें-आतंकी रियाज नाइकू का मददगार मोस्ट वांटेड 'चीता' सिरसा से गिरफ्तार

बिलासपुर स्थित कापड़ीवास मोड पर जब दोनों सिपाही बुलेट पर यू-टर्न के लिए खड़े थे, तभी जयपुर के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उनको टक्कर मार दी. जिसके बाद हादसे में ललित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भारत ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्राला चालक फरार हो गया. हालांकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्राला जब्त कर लिया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details