हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के दो कुख्यात शूटर गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने रखा है 1 लाख का इनाम - गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की खबर

सोनीपत पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार (Lawrence Bishnoi gang shooters arrested in sonipat) किया है. ये दोनों बदमाश हत्या की कई वारदातों में पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल थे. यूपी पुलिस ने भी इन दोनों पर एक लाख का इनाम घोषित किया है. गुरुग्राम पुलिस ने दोनों शूटर को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है.

Lawrence Bishnoi gang shooters arrested in sonipat
Lawrence Bishnoi gang shooters arrested in sonipat

By

Published : Jun 14, 2022, 6:21 PM IST

गुरुग्राम: सोनीपत पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के दो शातिर शूटरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं और दोनों पर 5-5 हत्या के मुकदमे दर्ज हैं. गुरुग्राम पटौदी के गांव खोड में दो सगे भाइयों की हत्या में भी यह दोनों शूटर शामिल थे. पुलिस की क्राइम शीट में इन शूटरों का नाम शामिल हैं. इनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. आय दिन हत्या और फिरौती की वारदात को ये अंजाम देते थे. गुरुग्राम पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को प्रडोक्शन रिमांड पर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों बदमाश एक के बाद एक करीब दर्जन भर से ज्यादा आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. दोनों ही आरोपियों पर उत्तर प्रदेश पुलि ने एक-एक लाख रूपए का इनाम भी रखा हुआ है. गुरुग्राम पटौदी इलाके में खोड़ गांव में दो सगे भाइयों की हत्या हुई थी. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में यह दोनों शूटर मुख्य सूत्रधार थे. दो सगे भाई मंजीत और परमजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस इन दोनों आरोपियों समेत अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की माने तो मनीष और मोहित नाम के ये दोनों आरोपी दर्जन भर से ज्यादा आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं. दोनों ही आरोपियों पर यूपी पुलिस ने एक एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है. पुलिस ने बताया कि मोहित और मनीष लॉरेंस बिश्नोई के शातिर शार्प शूटर हैं. यह हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए मोबाइल तक का यूज नहीं करते थे.

दरअसल गुरुग्राम में दो सगे भाइयों की हत्या के बाद यह आरोपी अन्य दो हत्याओं की वारदात को अंजाम दे चुके थे. सोनीपत पुलिस ने इन दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अब गुरुग्राम पुलिस सोनीपत से मोहित और मनीष को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है. पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पुलिस को उम्मीद है कि अभी अन्य आपराधिक वारदातों की गुत्थी भी आरोपियों से पूछताछ में खुल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details