हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पुलिस को मिली सफलता, दो चेन स्नैचर गिरफ्तार - पुलिस को मिली सफलता, दो चेन स्नैचर गिरफ्तार

दोनों आरोपी नशा करने के लिए चेन स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. दोनों आरोपी नशे के आदि हैं औरड्रग्स का सामान दिल्ली से लेकर आते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 16, 2019, 9:36 PM IST

पंचकूला: शहर में बढ़ती स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए सीआईए की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नशा करने के लिए चेन स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. दोनों आरोपी नशे के आदि हैं और ड्रग्स का सामान दिल्ली से लेकर आते थे. एक आरोपी का नाम कवि बिष्ट है और दूसरे का नाम अतुल ठाकुर है.

पंचकूला डीसीपी कमलदीप गोयल ने बताया कि 20 अप्रैल के बाद पंचकूला में करीब 9 स्नैचिंग की वारदातें हुई थी, और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने को लेकर सीआईए की एक टीम बनाई गई थी, जिसके बाद सीआईए की टीम ने शहर में लगे सीसीटीवी के आधार पर 9 मामलों में लिप्त 2 अरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को मिली सफलता, दो चेन स्नैचर गिरफ्तार

पंचकूला डीसीपी ने बताया कि आरोपी कवि बिष्ट पर एनडीपीएस एक्ट तथा स्नैचिंग के 8 मामले पहले से दर्ज हैं, जो लगभग 2 महीने पहले ही बुड़ैल जेल से छूट कर आया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक एक्टिवा, 7000 रुपये नगद, एक सोने की चैन और कान के टॉप्स बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details